Ajab Gajab: जाने दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है, भारत का नाम भी शामिल
नई दिल्ली :- Ajab Gajab पुराने समय में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. लेकिन अब भारत के सोने का भंडार दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है. आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं जिसके पास सबसे ज्यादा सोना है. आईए जानते हैं कौन सा देश से नंबर वन और भारत का नंबर है कौन सा.
अमेरिका :- पूरी दुनिया में अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है. अमेरिका के पास 8133.47 टन सोना है.
जर्मनी :- अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर जर्मनी देश का नाम है, जिसके पास 3359.09 टन सोने के भंडार हैं. कहा जाता है कि जर्मनी शुरू से ही सोने को लेकर उत्सुक रहा है. इसलिए इस देश के पास इतना सोना है.
इटली :- इटली का नाम तीसरे नंबर पर आता है. इटली के पास 2451.84 टन सोना है. इटली का सोना राजाओं द्वारा इकट्ठा किया गया सोना है. इतिहास से पता लगता है कि राजाओं ने लूटमार और आक्रमण करके यह सोना इकट्ठा किया था.
फ्रांस :- फ्रांस सोने के मामले में चौथे नंबर पर आता है. फ्रांस के पास 2436.35 टन सोना है.
रूस :- रूस का नंबर पांचवा है. रूस के पास 2298.3 टन सोना है.
भारत :- अगर हम हमारे देश की बात करें तो हमारा देश 9वें स्थान पर है. गोल्ड हब की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास ₹743.83 टन सोने का भंडार है.