Atal Pension Yojna: मजदूरों के लिए 10000 मंथली पेंशन को लेकर बड़ी अपडेट, मोदी सरकार ने संसद में दिया यह जवाब
नई दिल्ली :- Atal Pension Yojna में पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से कुछ बदलाव किए गए थे. 1 अक्टूबर से हुए इन बदलावों के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाला कोई भी व्यक्ति Atal Pension Yojna में अंशदान नहीं कर सकता. इसके बाद से ही यह चर्चा हो रही थी कि Atal Pension Yojna के तहत पेंशन की राशि में बढ़ोतरी होगी. PFRDA की तरफ से भी इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सिफारिशें की गई थी, लेकिन अब सरकार की ओर से इस पर जवाब आ गया है.
पेंशन राशि में इजाफे के प्रस्ताव को किया खारिज
सरकार ने जवाब में साफ कह दिया है कि सरकार की ओर से ऐसे किसी भी प्लान को मंजूरी नहीं दी गई है जिसमें अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव हो. केंद्रीय वित्त मंत्री भागवत कराड ने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को ना बढ़ाने का निर्णय लिया है.
बढ़ जाएगी निवेश की किस्त
भागवत कराड ने आगे कहा कि यदि सरकार की तरफ से पेंशन की राशि बढ़ा दी जाती तो इसका सीधा असर खाताधारकों पर होता. पेंशन की राशि बढ़ने से अकाउंट होल्डर्स की तरफ से किए जाने वाले निवेश की किस्त भी बढ़ जाएगी. ऐसे में उन पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. आपको बताते हैं कि अटल पेंशन योजना के तहत पांच लाभ PFRDA की तरफ से APY में सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने के मद्देनजर पेंशन बढ़ाई जाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है.
इन्वेस्ट करने के लिए पांच पेंशस्लैब
सरकार ने इस योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए शुरू किया था. इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए 1,000 से लेकर ₹5,000 तक के 5 पेंशन स्लैब दिए गए हैं. अब इसकी राशि बढ़ाकर ₹10,000 तक करने की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार की तरफ से ऐसे किसी भी कदम को उठाने से मना कर दिया गया है. इस योजना के तहत 18 साल से 44 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़कर 60 साल की उम्र के बाद 1,000 से लेकर ₹5,000 तक की मंथली पेंशन ले सकता है.