ATM Card: ये बैंक ग्राहकों को जल्द देगा बड़ी सौगात, ATM कार्ड वालों की हुई पौ बारह पच्चीस
नई दिल्ली :- आजकल, लोगों को एटीएम की बहुत जरूरत महसूस होती है. ATM आसानी से बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं. वहीं एक बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. वास्तव में, एक बैंक ने अपने एटीएम नेटवर्क को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने अगले दो वर्षों में अपने एटीएम नेटवर्क को लगभग 1,600 करने का लक्ष्य रखा है. यह जानकारी पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने दी. साथ ही, उन्होंने बताया कि बैंक चालू वित्त वर्ष में पच्चीस नई शाखाएं खोलने का भी लक्ष्य रखता है, जिससे उसका कुल नेटवर्क 1,600 से अधिक हो जाएगा.
दक्षता बढ़ाने की कोशिश
Punjab and Sindh Bank ने कहा कि नई शाखाओं के खुलने से कम लागत वाली जमा राशि बढ़ेगी और ऋण उत्पादों के क्षेत्र में प्रवेश में सुधार होगा. “हम परिचालन दक्षता को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपनी लागत कम कर सकें और अपनी शुल्क आय बढ़ा सकें,” साहा ने कहा. हम बहुत अधिक विस्तृत क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं, जैसे एटीएम नेटवर्क बढ़ाने और डिजिटल बैंकिंग अनुभव में सुधार.‘’
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों के ग्राहक एटीएम मशीन के इस्तेमाल पर लगभग 17 रुपये प्रति लेनदेन देते हैं, जो एटीएम नेटवर्क को लाभदायक बना सकता है. उन्होने कहा कि बैंक अपने “प्रमुख बैंकिंग समाधान” (सीबीएस) को उन्नत करने की प्रक्रिया में है, जिससे दक्षता बढ़ेगी और डिजिटल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. 14 अगस्त 2023 को एनएसई पर बैंक का शेयर 33.70 पर खत्म हुआ.