Average Monthly Salary: भारत से कही अधिक सैलरी मिलती है इन देशो में, देखे कौन है टॉप पर
नई दिल्ली :- Average Monthly Salary पिछले कुछ सालों के अंदर अंदर भारत देश ने काफी तरक्की की है. इसका अंदाजा हम लोगों की सैलरी से लगा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की Average Monthly Salary के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है. वर्ल्ड आफ स्टैटिसटिक्स की माने तो भारत का स्थान 62वें नंबर पर है. यानी 61 देश ऐसे हैं जो एवरेज मंथली सैलरी भारत से ज्यादा देते हैं.
भारत में लोगों को कितनी मिलती है एवरेज मंथली सैलेरी
इस List में सबसे ऊपर नाम स्विट्जरलैंड का है. इस यूरोपीय देश को लोगों की एवरेज मंथली सैलरी Offer Tax 6128 यानी करीब 5 लाख 9 हजार 359 रुपए है. अगर हम भारतीय एवरेज मंथली सैलरी से इसकी कंपैरिजन करें तो यह 10 गुना ज्यादा है. दूसरे Number पर लक्जमबर्ग, तीसरी पर सिंगापुर, चौथ पर अमेरिका और पांचवें नंबर पर कतर देश है.
किस देश में मिलती है कितनी मंथली सैलेरी
दूसरे नंबर पर आने वाला लक्जमबर्ग देश की एवरेज मंथली सैलेरी 4906 है. वही सिंगापुर की 4874, अमेरिका की 4675 और कतर की 4250 है. अगर हम चीन की बात करें तो चीन एवरेज मंथली सैलरी के लिए 45 पर नंबर पर आता है. चीन में प्रति व्यक्ति $994 सैलरी मिलती है.
जापान का नाम भी है शामिल
इसके बाद यूएई (3,476 डॉलर), डेनमार्क (3,428 डॉलर), नीदरलैंड्स (3,404 डॉलर), हॉन्ग कॉन्ग (3,267 डॉलर) और नॉर्वे (3,352 डॉलर) का नंबर है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 11वें, जर्मनी 13वें, कनाडा 14वें, यूके 16वें और स्वीडन 19वें नंबर पर है। साउथ कोरिया 24वें और जापान 27वें नंबर पर है। कोरिया में एवरेज मंथली सैलरी 2,418 डॉलर और जापान में 2,177 डॉलर है।