Bank News: HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, होम लोन और कार लोन वालों की बढ़ सकती है टेंशन
फाइनेंस डेस्क :- HDFC बैंक की नई घोषणा से होम लोन और कार लोन के ग्राहक दंग रह गए हैं. हाल ही में बैंक ने लोन की ब्याज दरों को बढ़ाने को लेकर घोषणा की है. बैंक के द्वारा कुछ पीरियड के लोन पर फंड आधारित उधार दरों की बेंच मार्क सीमांत लागत को 15 आधार अंकों से बढ़ाया गया है. इस वजह से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन के साथ हर तरह के लोन की EMI में बढ़ोतरी हो जाएगी.
HDFC बैंक के लोन की EMI में होगी बढ़ोतरी
MCLR को तय करते वक्त काफी चीजों को ध्यान में रखा जाता है जैसे कि रेपो रेट, जमा दर, ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेशो. MCLR के बदलने की वजह से लोन की ब्याज दरों पर भी प्रभाव पड़ता है जिस वजह से लोन की EMI भी बढ़ जाती है. HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार MCLR की दरों को 7 जुलाई 2023 से लागू कर दिया गया है.
MCLR में आएगा इस प्रकार बदलाव
HDFC बैंक का ओवरनाइट MCLR 15 बीपीएस बढ़ाकर 8.10% से 8.25% कर दिया गया है. 1 महीने के MCLR को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.2% से 8.3% कर दिया है. 3 महीने के MCLR को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.5% से 8.6% कर दिया गया है. 6 महीने के MCLR को 25 बीपीएस से बढ़ाकर 8.85% से 8.90% कर दिया गया है. वही 1 साल से ज्यादा समय के लिए MCLR 9.05% ही रहेगा. MCLR के बढ़ने की वजह से ऑटो लोन होम लोन और पर्सनल लोन की EMI में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.