LIC में पॉलिसी लेने वालो के लिए आई बुरी खबर, इनकम Tax विभाग के निशाने पर आई कंपनी
नई दिल्ली :- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा एक सीमा निर्धारित की गई है, जो भी निर्धारित सीमा से ज्यादा पैसा कमाता है उसे कुछ हिस्सा Tax के तौर पर विभाग को देना होता है. अगर कोई Tax की चोरी करता है तो Income Tax Department द्वारा नोटिस भेजा जाता है. हाल ही में खबर आई है कि भारतीय जीवन बीमा निगम को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा 84 करोड रुपए के जुर्माने का Notice भेजा गया है. यह Notice 3 साल के आधार पर दिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस नोटिस के खिलाफ LIC ने अपील तैयार करने का फैसला किया है.
Income टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा लिक को नोट
29 सितंबर 2023 को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा LIC को नोटिस भेजा गया है. LIC के पास 31 मार्च 2023 तक 40.81 लाख करोड रुपए के लाइफ फंड के साथ 45.50 लाख करोड रुपए की परिसंपत्तियां है. LIC ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कर प्राधिकरण के आकलन वर्ष 2017-18 के लिए 12.61 करोड़ रुपये, 2018-19 के लिए 33.52 करोड रुपए और 2019-20 के लिए 37.58 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाने का कारण आयकर अधिनियम 1961 की धारा 271 एक सी और 270 ए का उल्लंघन बताया गया है.
मारुति सुजुकी कंपनी पर भी लगा करोड़ का जुर्माना
टैक्स डिपार्टमेंट ने न केवल LIC बल्कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को भी नोटिस दिया है. यह नोटिस 2160 करोड रुपए का भुगतान का है. यह मामला वित्त वर्ष 2019-20 की अवधि का है. मारुति सुजुकी नोटिस के मामले में विवाद समाधान पैनल के सामने अपनी आपत्ति दाखिल करेगी. कंपनी का कहना है कि विभाग द्वारा आए नोटिस से कंपनी के Financial, ऑपरेशनल या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.