Bank Account Limit: बैंक अकाउंट रखने वालों के लिए RBI का नया नियम, अब खुलवा सकते हैं सिर्फ इतने खाते
नई दिल्ली :- बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक बैंक नहीं बल्कि काफी सारे बैंकों में अपने खाते खुलवा रखे हैं. अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवा रखे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रिजर्व बैंक की तरफ से Bank में Account रखने का एक नियम बनाया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि एक शख्स एक साथ कितने बैंक में Account खुलवा सकता है.
बैंक में खुलवा सकते हैं अलग- अलग तरह के खाते
आज के समय में सभी लोग का बैंक में अकाउंट होना बहुत जरूरी है. लेकिन काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है. आरबीआई ने ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के अकाउंट Open करने की सुविधा मुहैया कराई जाती है. ग्राहक अपने हिसाब से कोई भी बैंक अकाउंट खुलवा सकता है जैसे सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट या फिर ज्वाइंट अकाउंट.
ज्यादातर लोगों का है सेविंग अकाउंट
ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. इस खाते में आपको Interest का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा अगर आप करंट अकाउंट खुलवाते हैं तो इस खाते में ज्यादा लेनदेन की जाती है. यह खाता ज्यादातर बिजनेस वाले लोग खुलवाते हैं. इसके अलावा सैलरी अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट भी होता है. इस अकाउंट में जॉब करने वाले लोगों की सैलरी हर महीने क्रेडिट होती है. इस वजह से सैलरी अकाउंट में बैलेंस मेंटेन करने का पंगा नहीं होता है.
किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं काफी सारे खाते
अगर हम जॉइंट खाते की बात करें तो यह खाता किसी पार्टनर के साथ खुलवाया जाता है. इसके अलावा भारत में कौन व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट रख सकता है इसकी कोई भी सीमा फिक्स नहीं की गई है. जरूरत के हिसाब से लोग अलग- अलग बैंक में खुलवा सकते हैं.
खाते के लिए कोई लिमिट नहीं है फिक्स
एसबीआई बैंक ने कस्टमर्स पर खाता खोलने के लिए कोई लिमिट फिक्स नहीं की है. अगर आप काफी सारे अकाउंट को एक साथ मैनेज कर सकते हैं तो आप अलग- अलग बैंक में अपने खाते आसानी से खुलवा सकते हैं. लेकिन मल्टीपल सेविंग अकाउंट रखते वक्त आपको कई सारी बातों को ध्यान में रखना होता है.