Finance

स्मार्ट फोन को चार्जिंग में लगाते समय रखे ये खास ध्यान, नहीं तो ही बैंक अकाउंट हो जाएगा साफ

नई दिल्ली :- आज के दौर में लोग एक दूसरे को लूटने के लिए काफी सारे Scam का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कैम को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप भी घर से बाहर जाने के बाद Public Places पर अपना मोबाइल Charging में लगाते हैं तो अब से आप सावधान हो जाइए, नहीं तो आपको आर्थिक चपत लग सकती है. Reserve Bank of India ने भी इस मामले पर लोगों को चेतावनी दी है. दरअसल इन दिनों काफी सारे लोग Juice Jacking Scam के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस स्कैम के लिए आरबीआई ने भी Alert जारी किया है. आइए जानते हैं क्या है यह जूस जैकिंग स्कैम.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जूस जैकिंग स्कैम से हो रहे हैं काफी सारे स्कैम

आरबीआई के मुताबिक यह स्कैम एक प्रकार का घोटाला है, जिसमें साइबर क्रिमिनल्स मोबाइल से महत्वपूर्ण डाटा चुरा लेते हैं. उसके बाद लोगों को वित्तीय नुकसान सहना पड़ता है. जूस जैकिंग स्कैम एक ऐसा तरीका है जिसमें स्कैमर्स किसी भी व्यक्ति के Mobile या Laptop से Private जानकारी को चुरा लेते हैं और उसका उपयोग करते हैं. इस तरह के काम को अंजाम देने के लिए अपराधी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर Malware वाले Software या Hardware को इंस्टॉल कर रहे हैं. स्कैमर सार्वजनिक प्लेस पर चार्जिंग स्टेशन जैसे यूएसबी पोर्ट या चार्जिंग कियोस्क के जरिए लोगों को शिकार बना रहे हैं.

पब्लिक प्लेस पर ना करें मोबाइल चार्ज

मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट का उपयोग डाटा ट्रांसफर के लिए भी एक किया जाता है. साइबर क्रिमिनल सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट पर मालवेयर ट्रांसफर के लिए चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह किसी भी व्यक्ति के मोबाइल से ईमेल, SMS और पासवर्ड का कंट्रोल हासिल कर लेते हैं. ऐसा करने के बाद उनको डाटा चोरी करने में आसानी होती है.

स्कैमर्स चुरा रहे हैं लोगों का डाटा

स्कैमर्स ज्यादातर यह स्कैम एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर कोई भीड़ भाड़ वाले इलाके पर करते हैं. सबसे पहले स्कैमर्स ऐसे एरिया पर मालवेयर वाला सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सेट करते हैं और उसके बाद चार्जिंग स्टेशन को फ्री चार्जिंग स्टेशन का नाम देते हैं. फ्री का लेबल लगने के बाद ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं और वह इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. जैसे ही User USB Cable के जरिए चार्जिंग स्टेशन से Device को चार्ज करते हैं वहां Install किया गया मालवेयर यूजर का सारा डाटा चुरा लेता है. स्कैमर कनेक्ट डिवाइस से प्राइवेट डाटा जैसे पासवर्ड, फोटो और बैंकिंग जानकारी को भी चुरा लेते हैं.

ना करे वाईफाई का इस्तेमाल

इसलिए आप सब को पहले ही अलर्ट किया जा रहा है कि आप कभी भी पब्लिक प्लेस पर अपने फोन को चार्ज नहीं करें अगर आपको फोन चार्ज देने की जरूरत पड़ती है तो आपको अपना खुद का पावर बैंक रखना चाहिए आपको पब्लिक प्लेस पर केवल फोन चार्ज ही नहीं बल्कि पब्लिक वाईफाई को इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button