Bank Holidays April 2023: अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बैंक, 2 दिन की छुट्टियों से हुई शुरुआत
नई दिल्ली :- 1 अप्रैल से 2023- 24 का नया वित्त वर्ष (New Financial Year) शुरू हो गया है. इस नए वित्त वर्ष के पहले महीने में ही Banks में 15 दिन कामकाज नहीं होगा. अगर आपको भी Bank में कुछ काम करवाना है तो आप जल्द ही पूरा करवा लीजिए, क्योंकि देश के कई अलग-अलग जगह पर 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा पांच रविवार और 2 शनिवार होने के कारण भी बैंक में अवकाश रहेगा. आइए जानते हैं कि किस-किस Day आप Bank में काम नहीं करवा पाएंगे.
अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद
आजकल पैसे का लेन देन सब Bank की सहायता से किया जाता है साथ ही और भी बहुत सारे काम होते हैं जिससे हमें बैंक द्वारा पूरा करना होता है. परंतु इस बार April में 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए आपको बैंक से Related जो भी कार्य करना है उसे आप Online कर सकते है. अप्रैल के महीने की शुरुआत 2 दिन की छुट्टी के साथ होगी. 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग और 2 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा भी अप्रैल के महीने में जयंती, शनिवार और रविवार के कारण काफी सारी छुट्टियां रहेंगी.
इस महीने होंगे कई Long Weekend
इस महीने अलग-अलग जगहों के हिसाब से तीन Long Weekend पड रहे हैं. पहला 7 से 9 अप्रैल, दूसरा 14 से 16 अप्रैल और तीसरा 21 से 23 अप्रैल. इसी के साथ यह महीना शुरुआत भी छुट्टी के साथ करेगा और खत्म भी छुट्टी के साथ ही होगा. क्योंकि 30 अप्रैल को Sunday है इसलिए बैंक में अवकाश रहेगा.
आइए जानते हैं कि किस दिन बैंक में रहेगा अवकाश
- 1 अप्रैल- बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग की वजह से सभी जगह पर बैंक बंद रहेंगे.
- 2 अप्रैल- रविवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 4 अप्रैल- महावीर जयंती के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 अप्रैल- गुड फ्राइडे के कारण लगभग सभी जगह पर बैंक बंद रहेंगे.
- 8 अप्रैल- दूसरे शनिवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 9 अप्रैल- रविवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अप्रैल- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के कारण देश में लगभग सभी जगह पर बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अप्रैल- विशु बोहाग बिहू/ हिमाचल दिवस/ बंगाली नव वर्ष के कारण अगरतला, ग्वाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और त्रिवेंद्रम पुरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अप्रैल- रविवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अप्रैल- शब ए कद्र के कारण जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 अप्रैल- ईद उल फितर के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 अप्रैल- ईद और चौथे शनिवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 23 अप्रैल- रविवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अप्रैल- रविवार के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.