Bank Holidays April 2023: अप्रैल में बैंकों की रहेंगीं बंपर छुट्टियाँ, आधा महीना बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022- 23 पूरा होने वाला है. 1 तारीख से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा, और साथ ही शुरू होंगे कुछ बड़े बदलाव. यह बदलाव सीधे पैसों और बैंकों से जुड़े हुए हैं. इसलिए सभी Bank ग्राहकों को अप्रैल में होने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए. अगर आपको भी अप्रैल में Bank में कोई काम है तो अभी से उसकी प्लानिंग कर ले. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays April 2023) के बारे में बताने जा रहे हैं.
अप्रैल माह में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
हमारे देश के ज्यादातर बैंकों को आरबीआई कंट्रोल करता है. आरबीआई की सहमति के बाद ही बैंकों की छुट्टियां तय होती हैं। सरकारी और प्राइवेट बैंक दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को भी काम नहीं करते. आपको बता दें कि अगले महीने दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के आदेशानुसार ही अप्रैल में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.
4 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन बंद रहेंगे बैंक
अप्रैल महीने की पहली छुट्टी 1 तारीख को होगी जब बैंक खातों का वार्षिक समापन होगा। 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। पूरे महीने के दौरान आपको बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस दौरान एटीएम कैश डिपॉजिट ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल सकती हैं.
आइए देखते हैं अप्रैल में होने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट
•1 अप्रैल 2023: बैंक अकाउंट की सालाना क्लोजिंग.
•2 अप्रैल 2023: रविवार.
•4 अप्रैल 2023: महावीर जयंती.
•5 अप्रैल 2023: बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस.
•7 अप्रैल 2023: गुड फ्राइडे
•8 अप्रैल 2023: महीने का दूसरा शनिवार.
•9 अप्रैल 2023: रविवार.
•14 अप्रैल 2023: डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैशाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बिजू महोत्सव.
•15 अप्रैल 2023: विशु/हिमाचल दिवस
•16 अप्रैल 2023: रविवार.
•18 अप्रैल 2023: शब-ए- कद्र.
•21 अप्रैल 2023: ईद-उल-फितर/गरिया पूजा.
•22 अप्रैल 2023: महीने का चौथा शनिवार.
•23 अप्रैल 2023: रविवार.
•30 अप्रैल 2023: रविवार.