Bank Holidays: अक्टूबर महीने में बैंक में रहेगी छुट्टियों की भरमार, 10 दिन नहीं बल्कि इतने दिन लगेगा ताला
नई दिल्ली :- पूरे भारत देश में त्योहारों के दिन शुरू होने वाले हैं. इसी बीच बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. आने वाले महीने में बैंक में काफी सारी छुट्टियां होने वाली है. अगर आपको भी अक्टूबर में बैंक जाना है या फिर कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे आप छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से निपटा सकते हैं. अक्टूबर के महीने में Bank दो या चार दिन नहीं बल्कि पूरे 16 दिन बंद रहेंगे. आईए जानते हैं बैंक की Holiday List.
अक्टूबर में रहेंगे 16 दिन बैंक बंद
आमतौर पर लोगों को Bank में लेनदेन के लिए जाना पड़ता है. अगर आपको भी अक्टूबर के महीने में बैंक में कुछ जरूरी काम करने हैं तो आप यह काम Online कर सकते हैं. रिजर्व बैंक द्वारा अक्टूबर महीने की Holiday लिस्ट जारी की गई है. त्योहारों के कारण इस बार अक्टूबर महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में Saturday और Sunday की छुट्टियां भी शामिल है.
यह रही छुट्टियों की लिस्ट
- 2 अक्टूबर (सोमवार) – गांधी जयंती – नेशनल हॉलिडे
- 14 अक्टूबर (शनिवार) – महालया – कोलकाता में बैंक बंद हैं.
- 18 अक्टूबर (बुधवार) – कटि बिहू – असम में बैंक बंद हैं.
- 21 अक्टूबर (शनिवार) -दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंक बंद हैं.
- 23 अक्टूबर (सोमवार) – दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी – त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, जरकाखंड, बिहार में बैंक बंद हैं.
- 24 अक्टूबर (मंगलवार) – दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा – आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं.
- 25 अक्टूबर (बुधवार) – दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंक बंद हैं.
- 26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस – सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
- 27 अक्टूबर, (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंक बंद हैं.
- 28 अक्टूबर (शनिवार) – लक्ष्मी पूजा – बंगाल में बैंक बंद हैं.
- 31 अक्टूबर (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद हैं.
- इन छुट्टियों के अलावा 1, 8, 15 22 और 29 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 और 28 अक्टूबर को दूसरा और चौथा शनिवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
नेट बैंकिंग से कर सकते हैं घर बैठे काम
अक्टूबर महीने में इतनी छुट्टियां होने के कारण आपका कोई भी काम पेंडिंग ना रहे इसलिए बैंक द्वारा नेट बैंकिंग की सहायता दी जा रही है. Net Banking की सहायता से आप घर बैठे अपना काम कर सकते हैं. लेकिन आपको ATM से Cash निकालने में दिक्कत आ सकती है. अगर आपको कैश की जरूरत है तो आप छुट्टियों से पहले ही कैश निकाल वालें. आप बैंक की छुट्टियों के बारे में अगर अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां पर आपको केवल अक्टूबर ही नहीं बल्कि साल के हर महीने की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.