Bank Merger: वित्त मंत्रालय ने इन बैंक को लेकर जारी किया नोटिस, बैंक ग्राहकों में मची खलबली
फाइनेंस डेस्क :- आजकल बैंकों के Privatization और Merger को लेकर काफी तरह की खबरें चर्चा में रहती हैं. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने बैंक मर्जर को लेकर एक बड़ा Update जारी किया है. पिछले कुछ समय में काफी बैंकों का मर्जर हो जाने की वजह से देश में बैंकों की संख्या में काफी कमी आ गई है. जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से काफी सरकारी बैंकों को मर्ज किया जा चुका है. Social Media पर एक खबर चर्चा में है कि सरकार उत्तर प्रदेश के 3 ग्रामीण बैंकों को मर्ज करने का प्लान बना रही है. आजकल बैंकों के मर्जर को लेकर काफी तरह की खबरें चर्चा में है.
वित्त मंत्रालय ने वायरल हो रही इस खबर के लिए दिया स्पष्टीकरण
Social Media पर इस खबर के जरिए दावा किया जा रहा है कि सरकार UP के 3 ग्रामीण बैंकों को मर्ज करने का प्लान बना रही है. इन तीन बैंकों में बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक, प्रथम उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक और आर्यावर्त बैंक का नाम लिखा है. Viral हो रही इस खबर को देखने के बाद बिंद्र मंत्रालय ने एक Notification जारी किया है जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि Social Media पर हो रही यह सभी Viral खबरें फेक है. फिलहाल मंत्रालय का ऐसा कोई प्लान नहीं है. वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के 3 बड़े ग्रामीण बैंकों के मर्ज को लेकर कोई Notification जारी नहीं किया गया है. DFS ने यह सूचना दे दी है कि यह Notification संपूर्ण रूप से गलत है.