Bank News: इन बैंको में करवाई FD तो मिलेगा ‘मोटा पैसा’ वापिस, आज ही जमा करें इन 6 बैंको में अपना रूपया
नई दिल्ली, Bank News :- आजकल सभी लोग अपने पैसे को फ्यूचर के लिए अच्छी जगह पर Invest करना चाहते हैं. एलआईसी भी अपने ग्राहकों के लिए काफी सारे New Plans लेकर आती है. लेकिन अगर आप एलआईसी की जगह किसी बैंक में अपने पैसे को जमा करवाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.
आइए जानते हैं कौन सा बैंक देता है सबसे ज्यादा ब्याज दर
फिलहाल सभी व्यक्तियों के किसी ना किसी बैंक में खाता जरूर खुला हुआ है. ऐसे में अगर आप भविष्य में मोटा पैसा वापस पाना चाहते हैं तो आप बैंक में एफडी करवा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 6 बैंकों के बारे में जो आपको आपकी Fixed Deposit पर हाई इंटरेस्ट देता है.
1.यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
अगर आप यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी करवाते हैं तो आपको 9 फ़ीसदी तक का Interest दिया जाता है. वहीं सीनियर सिटीजन को यह बैंक 9.50 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर करता है.
2.फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
अगर आप फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपने पैसे को जमा करवाते हैं तो यह बैंक आम व्यक्ति को 3 से लेकर 8.41% तक का ब्याज देता है. वहीं अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस बैंक में एफडी करवाता है तो उसे 3.60 से लेकर 9.01% तक का ब्याज मिलता है.
3.जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी आम नागरिक को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25 फ़ीसदी से लेकर 9.5% तक का ब्याज देता है. अगर आप अपने पैसे को 366 दिन के लिए जमा करवाते हैं तो आपको 9% तक का ब्याज ऑफर किया जाता है.
4.सूर्योदय स्मॉल सेविंग फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल सेविंग फाइनेंस बैंक आम जनता को सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला बैंक है. यह Bank आम जनता को एफडी करवाने पर 9% तक ब्याज देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिक को 4.5 प्रतिशत से 9.6 प्रतिशत तक ब्याज देता है.
5.इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में अगर कोई सीनियर सिटीजन 2 साल के लिए एफडी करवाता है तो उसे 9% तक का ब्याज दिया जाता है. वहीं आम व्यक्ति को यह बैंक 8.50 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर करता है.
6.ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में अगर कोई सीनियर सिटीजन 2 से 3 साल के लिए एफडी करवाता है तो उसे 9% तक का ब्याज मिलता है. वही आम लोगों को दो या तीन साल के लिए एफडी करवाने पर 8.5 फीसद ब्याज मिलता है.