Bank News: अब बैंक खाते में जीरो बैलेंस पर भी भेज सकेंगे रूपए, जल्द मिलेगी क्रेडिट की नई सेवा
नई दिल्ली :- Bank News,आप सबको पता है कि होगा कि बैंक द्वारा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं. हम ऑनलाइन शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल के बाद हमें बैंक को यह पैसा वापस करना होता है. इतना ही नहीं आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा UPI Payment करते हैं. यूपीआई पेमेंट के लिए बैंक में पैसा होना जरूरी है. लेकिन अब अगर आपके Bank Account में पैसे नहीं है तो भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
बिना सेविंग अकाउंट में पैसा हुए कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
अगर आपके सेविंग अकाउंट में पैसा खत्म हो गया है और आप यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं. जी हां, देश में जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की Credit Line Start की जाएगी. यह एक तरह से पहले से तय अप्रूव्ड लिमिट होगी जिसका फायदा ग्राहक खरीदारी के समय उठा सकते हैं. इस नई योजना के बाद अगर अकाउंट में पैसा नहीं है तो भी व्यक्ति शॉपिंग कर सकता है.
कुछ बैंकों ने दी यह सुविधा
सितंबर में ग्लोबल फिटनेस फेस्टिवल के दौरान नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने दर्शकों को यह बात बताई है कि यह नहीं योजना कैसे काम करेगी. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन सब बैंक ने भीम Pay, GPay यूजर्स के लिए एक नई सर्विस की टेस्टिंग शुरू की है. इस नई सर्विस की सहायता से सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड यूपीआई से ग्राहक को जोड़ा जाएगा, जिसके तहत ग्राहक बैंक में पैसा ना होने पर भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल होगा यूपीआई सिस्टम
ज्यादातर यूपीआई अकाउंट को बैंक के सेविंग अकाउंट के साथ जोड़ा जाता है इसलिए सेविंग अकाउंट का पैसा खत्म होने के बाद यूपीआई से पेमेंट करना मुश्किल है. इस परेशानी को दूर करने के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी सहायता से एक क्रेडिट क्राइटेरिया तय किया गया है. Customer अब क्रेडिट कार्ड की तरह यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.