Bank News: SBI ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया तोहफा, 2 साल की FD से पैसा हो दोगुना
नई दिल्ली :- SBI ने अपने वरिष्ठ नागरिकों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने ऐलान किया है कि अब से सीनियर सिटीजंस को 2 साल की फिक्स डिपाजिट पर ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। SBI की सबसे बेहतरीन स्कीम पीएफ, एनएससी और पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज देगी ।आईए जानते हैं कितनी होगी ब्याज दर।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दर
SBI अपने ग्राहकों को काफी अच्छी योजना दे रही है। SBI में आम आदमी को 2 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.4% तक ब्याज दिया जा रहा है वही वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स डिपॉजिट पर 7.90 फ़ीसदी ब्याज दिया जा रहा है ।अगर आम जनता बैंक में 1 साल के लिए पैसा निवेश करती है तो बैंक की तरफ से 7.10 फीसदी ब्याज दर दी जाती है। वहीं वरिष्ठ नागरिक अगर 1 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो उन्हें 7.60 ब्याज दिया जाता है और यह ब्याज चक्रवर्ती ब्याज होता है ।अगर वरिष्ठ नागरिक 1 साल के लिए 15 लाख से 2 करोड़ के बीच पैसा जमा करवाते हैं तो उन्हें 7.82 प्रतिशत ब्याज दर दिया जाता है ।वहीं 2 साल के लिए पैसा जमा करवाने पर 8.4 फ़ीसदी ब्याज मिलता है। 2 करोड़ से 5 करोड रुपए जमा करवाने पर वरिष्ठ नागरिक को 1 साल के लिए 7.77 प्रतिशत और 2 साल के लिए 7.61% ब्याज मिलता है ।यह ब्याज चक्रवर्ती हिसाब से दिया जाता है।
समय से पहले नहीं निकलवा सकते पैसा
बैंक में फिक्स डिपाजिट योजना में पैसा निवेश करने पर व्यक्ति समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं। यह नॉन कॉलेबल योजनाएं हैं। बैंक में फिक्स डिपाजिट करवाने पर अगर आप समय से पहले पैसा निकलवाते हैं तो आपको चार्ज देना होगा।