Bank News: आखिर क्यों अपने सेविंग अकाउंट से पैसे निकाल रहे है लोग, क्या है ये RBI के फैसले का असर
नई दिल्ली :- Bank News, उद्योग संगठन फिक्की और इंडियन बैंक एसोसिएशन की तरफ से सर्वे किया गया है, जिससे पता लगा है कि लोग Fixed Deposit में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, जिस वजह से चालू और बचत खाते में जमा होने वाले पैसे में कमी आ रही है. साथ ही यह भी खबर आई है कि रिजर्व बैंक ने पिछले चार एपीसी के बाद से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन लोन पर ब्याज दर अभी भी उच्चतम स्तर पर बनी हुई है. ब्याज दर ज्यादा होने की वजह से लोग बचत खाते में कम पैसा निवेश कर रहे हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट में लोगों ने किया ज्यादा पैसा इन्वेस्ट
अगर लोग चालू और बचत खाते में ज्यादा पैसा Invest करते हैं तो बैंक को बेहतर Margin मिलता है. फिक्की और आईबीए के 17वें दौर के मुताबिक ऊंची ब्याज दरों को देखते हुए लोगों के दिलचस्प फिक्स डिपॉजिट में ज्यादा बढ़ रहा है. वही चालू और बचत खाता की हिस्सेदारी में गिरावट आ रही है. बताया जा रहा है कि 90 फ़ीसदी Government Banks ने एनपीए में कमी का हवाला दिया है. वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों ने 80 फ़ीसदी एनपीए में गिरावट बताइए है.
एनपीए में दर्ज की गिरावट
आने वाले समय में कुछ बैंकों में 54 फ़ीसदी एनपीए घटकर तीन चार फीसदी रह जाएगा. सर्वे के मुताबिक पता लगा है कि आने वाले 6 महीने में गैर खाद्य उद्योग क्षेत्र में कर्ज में बढ़ोतरी हो सकती है जिस वजह से 42% प्रतिभागियों को उम्मीद है कि गैर खाद्य उद्योग में रन की वृद्धि 12% से अधिक होगी. जबकि पिछले दौर में 36 फ़ीसदी ने ऐसी संभावना जताई थी.