SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, 17 मार्च से बैंक करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली :- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के करोड़ो Account Holder ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. यदि आप भी SBI के ग्राहक है तो बैंक ने जोरदार झटका दिया है. अब से आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. 17 मार्च 2023 से बैंक द्वारा कुछ बदलाव किया जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव ग्राहकों पर होगा . आइए आपको इस बारे में सारी जानकारी देते है.
इस शुल्क में होगी बढ़ोतरी
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने ग्राहकों को जानकारी देकर बताया है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का Use करने वालों Customer पर इसका सीधा प्रभाव होगा. बैंक ने कार्ड के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है . यह संशोधन 17 मार्च 2023 से लागू हो जाएगा.
मेल से दी जानकारी
SBI कार्ड की ओर से Message और Mail भेजकर इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है. SBI Cards ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने किराए का भुगतान करने वाले यूजर्स से अब 199 रुपये और अन्य लागू Taxes का शुल्क वसूला जाएगा.
लागू होगी बदली हुई Rates
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SBI कार्ड ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड के किराए में पेमेंट शुल्क को बढ़ाकर 99 Rs.+ 18 % GST किया था, लेकिन उनसे अब 99 रुपये और लागू करों के बजाय अब 199 रुपये और टैक्स वसूल किया जाएगा. इसके बारे में ग्राहकों को सूचना दें दी गई थी. कंपनी ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि नई दरें जल्द ही लागू होंगी.
अन्य बैंक भी कर चुके हैं बढ़ोतरी
SBI कार्ड ने बताया है कि वह किराए के भुगतान में प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) को बढ़ा रहा है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किराये के भुगतान के लेनदेन पर शुल्क में संशोधन हो रहा है. आपको सूचित कर दें इससे पहले ICICI Bank, HDFC Bank और कोटक बैंक भी Increase कर चुका है. कोटक बैंक ने 15 फरवरी 2023 से लेनदेन राशि का 1 फीसदी और जीएसटी चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लेनेदेन और 1 फीसदी शुल्क वसूला है. ICICI Bank ने भी 20 अक्टूबर 2022 से दरे बदल दी हैं. HDFC Bank ने भी रिवार्ड्स पॉइंट्स में Change कर दिया है.