PNB Landing Rates Hike: PNB बैंक का लाखो ग्राहकों को बड़ा झटका, अब देने होंगे ज्यादा पैसे
नई दिल्ली :- यदि आपका खाता भी Punjab National Bank में है तो यह खबर आपके लिए ही है. आपको बता दें कि देश के दिग्गज सरकारी बैंक PNB ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक की ओर से लेडिंग Rates में 0.10% की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही PNB ने अपने ग्राहकों के लिए Marginal Cost of Landing Rates में भी बदलाव किया है. बैंक की ओर से इसमें 10 Basis Points यानी 0.10% का इजाफा किया गया.
आज से लागू होंगे नियम
बैंक की official website पर दी गई जानकारी के मुताबिक PNB के नए MCLR Rate 1 मार्च 2023 से लागू होंगे. MCLR बढ़ने का सीधा असर आपके Loan लेने पर पड़ेगा. इसका प्रभाव यह होगा कि ग्राहकों की EMI में इजाफा हो जाएगा. इस बदलाव का असर नए तथा पुराने दोनों ही ग्राहकों पर देखने को मिलेगा .
ये है Bank की नई दरें
PNB की Official Website के अनुसार बैंक की Overnight MCLR को 7.90% से बढ़ाकर 8.00% प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही 1 महीने वाले कर्ज के लिए MCLR 8.10%, 3 महीने के लिए 8.20% तथा 6 महीने के लिए एमसीएलआर के 8.40% Rates Fix किए गए हैं. Bank ने 1 साल वाले Loan पर MCLR 8.50% तथा 3 साल वाले Loan पर MCLR 8.80% Fix किया है .
बंधन बैंक ने भी बढ़ाया MCLR
इसके साथ ही Private Sector के अग्रणी बंधन बैंक ने भी ग्राहकों के लिए MCLR दर में बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि बंधन बैंक की Official Website के अनुसार MCLR में 16 Basis Points तक का इजाफा किया गया है