Finance

PNB Landing Rates Hike: PNB बैंक का लाखो ग्राहकों को बड़ा झटका, अब देने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली :- यदि आपका खाता भी Punjab National Bank में है तो यह खबर आपके लिए ही है. आपको बता दें कि देश के दिग्गज सरकारी बैंक PNB ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक की ओर से लेडिंग Rates में 0.10% की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही PNB ने अपने ग्राहकों के लिए Marginal Cost of Landing Rates में भी बदलाव किया है. बैंक की ओर से इसमें 10 Basis Points यानी 0.10% का इजाफा किया गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज से लागू होंगे नियम

बैंक की official website पर दी गई जानकारी के मुताबिक PNB के नए MCLR Rate 1 मार्च 2023 से लागू होंगे. MCLR बढ़ने का सीधा असर आपके Loan लेने पर पड़ेगा. इसका प्रभाव यह होगा कि ग्राहकों की EMI में इजाफा हो जाएगा. इस बदलाव का असर नए तथा पुराने दोनों ही ग्राहकों पर देखने को मिलेगा .

ये है Bank की नई दरें 

PNB की Official Website के अनुसार बैंक की Overnight MCLR को 7.90% से बढ़ाकर 8.00% प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही 1 महीने वाले कर्ज के लिए MCLR 8.10%, 3 महीने के लिए 8.20% तथा 6 महीने के लिए एमसीएलआर के 8.40% Rates Fix किए गए हैं. Bank ने 1 साल वाले Loan पर MCLR 8.50% तथा 3 साल वाले Loan पर MCLR 8.80% Fix किया है .

बंधन बैंक ने भी बढ़ाया MCLR

इसके साथ ही Private Sector के अग्रणी बंधन बैंक ने भी ग्राहकों के लिए MCLR दर में बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि बंधन बैंक की Official Website के अनुसार MCLR में 16 Basis Points तक का इजाफा किया गया है

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button