Business Idea: गर्मी के मौसम में सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
नई दिल्ली, Business Idea :- गर्मी का फायदा उठाना चाहते है और कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो हम आपके लिए एक शानदार आईडिया लेके आये है. जिसमे घाटे की गुंज़ाईश बहुत ही कम है. यह अधिक मुनाफा देने वाला एक सदाबहार बिजनेस है. हम आपको बता रहे है आइसक्रीम पार्लर. इसे सिर्फ 10,000 रुपये की छोटी रकम से शुरू कर सकते हैं. देश में Ice Cream लवर्स की संख्या दिन पर दिन तेज़ी से बढ़ती जा रही है. अब गर्मी के अलावा लोग सर्दी में भी आइसक्रीम का मज़ा उठाते हैं. देश के कई हिस्सों मे गर्मियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में आप मौसन का फायदा उठाते हुए कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिससे आप लोगों को गर्मी में ठंडक का एहसास करा पाएंगे और उसके साथ ही आपको भी हर महीने अच्छी खासी कमाई होगी. अच्छी बात यह भी है कि इसमें घाटा लगने के चांस भी न के बराबर होते है.
हर महीने होगी लाखों की कमाई
आइसक्रीम पार्लर एक शानदार सदाबहार बिजनेस है, जिसे सिर्फ 10,000 रुपये की छोटी राशि निवेश करके शुरू किया जा सकता है और हर महीने लाखों की कमाई की जा सकती है. इस शानदार बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सिर्फ एक फ्रीजर की आवश्यकता होंगी. आप से अपने घर पर ही या कहीं कोई दुकान किराये पर लेकर भी शुरू कर सकते हैं. आइसक्रीम पार्लर खोलने के लिए 400 से 500 स्क्वायर फ़ीट कार्पेट एरिया (Square Feet Corporate Area) की कोई भी जगह पर्याप्त रहती है. इसमें आप 10 लोगों तक की बैठने की व्यवस्था भी कर सकते हैं.
इसमें आपके बिज़नेस के तेज़ी से चलने पर और भी तरक्की की संभावनाएं होती है.
FSSAI लाइसेंस है अनिवार्य
अगर आप आइसक्रीम बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए ट्रेड बॉडी FSSAI से लाइसेंस लेना आवश्यक है. FSSAI लाइसेंस एक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जिसमे 15 डिजिट होते है. यह सुनिश्चित करता है कि आपके यहां तैयार किये जाने वाले खाने के सामान FSSAI की क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करते है. FICCI की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक देश में आइसक्रीम का कारोबार एक अरब डॉलर को पार कर जाएगा.
ना सिर्फ गर्मियों में बल्कि सर्दियों में भी चलेगा बिज़नेस
बता दें कि आइसक्रीम एक ऐसी चीज है जिसको बच्चो से लेकर बूढ़े सभी बड़े चाव के साथ खाते हैं. गर्मी के सीजन में अगर कोई व्यक्ति कम पैसों में जल्द से जल्द बिजनेस शुरू करना चाहता है तो आइसक्रीम पार्लर उसके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ऐसा नहीं है कि यह बिजनेस केवल गर्मियों में ही चलता है. अब सर्दियों में भी आइसक्रीम खाने का शौक बढ़ रहा है. लिहाजा इस बिजनेस में अच्छी कमाई का मौका है.
ले सकते हैं फ्रेंचाइजी
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आप अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) भी ले सकते हैं. इसके लिए 300 स्क्वायर फुट की जगह पर्याप्त रहती है. अगर आपके पास इतनी जगह उपलब्ध तो फ्रेंचाइजी अप्लाई करने के लिए आप इस पर [email protected] ईमेल कर सकते हैं. इस लिंक http://amul.com/m/amul scooping parlours पर जाकर आप विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं.