Cash By UPI: बैंक ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब UPI की मदद से निकालें Cash
नई दिल्ली, फाइनेंस डेस्क :- यदि आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. सोमवार को बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर दी गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए Card रहित नकद निकासी (ICCW) सुविधा की शुरुआत कर दी है. इस सुविधा की मदद से ग्राहक बैंक के ATM के जरिए UPI द्वारा कैश निकलवा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है जिसने UPI की मदद से ATM से नकद निकासी की सुविधा अपने ग्राहकों को दी है.
इस तरह उठाएं ICCW सुविधा का लाभ
बैंक का कहना है कि इस ICCW सुविधा का फायदा उसके ग्राहकों को तो मिलेगा ही साथ ही बाकी प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक जो BHIM UPI या अन्य UPI एप्लीकेशन का इस्तमाल करते हैं वे भी ATM से Cash निकलवा पाएंगे. अब ग्राहकों को Bank Of Baroda के ATM से नकद निकासी के लिए Debit Card की जरुरत नहीं पड़ेगी. यदि किसी ग्राहक को इस सेवा का फायदा उठाना है तो उसको Bank Of Baroda के ATM जाकर UPI नकद निकासी का Option चुनना होगा. उसके बाद उसको निकाली जाने वाली रकम दर्ज करनी होगी. राशि दर्ज करने के बाद उसको Screen पर एक QR Code देखेगा.
एक बार में निकाल सकते हैं अधिकतम 5000 रूपए
ICCW का लाभ उठाने के लिए इस Code को अपने UPI App के जरिए Scan करके लेनदेन के लिए प्राधिकृत करना होगा. बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल होंडा का कहना है की ICCW की सुविधा के बाद ग्राहक बिना Debit Card के इस्तेमाल के नकद निकासी कर पाएंगे. हालांकि ध्यान रहे की 1 दिन में ग्राहक BOB के ATM पर सिर्फ दो लेन देन कर सकते हैं और एक बार में वे ज्यादा से ज्यादा ₹5000 निकाल सकते हैं.