आज से कई नियमो में हुआ बदलाव, 500 के नोट पर RBI ने दी बड़ी अपडेट
नई दिल्ली :- Central Government की तरफ से 2016 में की गई नोटबंदी के बाद से Indian Currency को लेकर काफी सारी फेक खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में भी एक खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अगर आपके पास ₹500 का नोट है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर होगी. ₹500 के नोट के बारे में Reserve Bank की तरफ से जानकारी दी गई है. वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी बार करेंसी को लेकर Video Viral होती रहती हैं, परंतु यह सब वीडियो Fake होती हैं. आइए जानते हैं कि इस बार रिजर्व बैंक की तरफ से 500 के नोट के लिए क्या जानकारी दी गई है.
₹500 के नोट को लेकर आई नई जानकारी
दिसंबर 2016 में भारत में नोटबंदी हुई थी. केंद्र सरकार की तरफ से भारत में नोटबंदी की गई थी. भारत में नोटबंदी के बाद कई बार इंडियन करेंसी को लेकर अलग-अलग खबरें देखने को मिलती रहती हैं. अगर आपके पास भी ₹500 का नोट है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि ₹500 के नोट के लिए Reserve Bank ने एक नई जानकारी जारी दी है.
मार्केट में है दो तरह के ₹500 के नोट
अगर हम ₹500 के Note की बात करें तो Market में हमें दो तरह के नोट देखने को मिल रहे हैं. इन दोनों नोटों में बहुत ही कम अंतर नजर आ रहा है. 500 के इन दोनों नोटों में से एक नोट को नकली बताया जा रहा है. Social Media पर हाल ही में एक Video काफी Viral हो रहा है जिसमें ₹500 के नोट को नक़ली बताया गया है. आज हम आपको बताते हैं कि असली नोट कौन से हैं और वीडियो में नोट के बारे में क्या बताया गया है.
₹500 का नोट को बताया गया नकली
वायरल हुई वीडियो में बताया जा रहा है कि हमें ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर जिस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो. इस Video में यह भी कहा जा रहा है कि एक तरफ के नोट नकली है. वायरल हुई इस वीडियो के बारे में SBI ने फैक्ट चेक किया है. इसके बाद इसकी सच्चाई सबके सामने आई है.
दोनों तरह के नोट ही हैं असली
सीबीआई ने नोट की फैक्ट को चेक किया है, उसके बाद पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. बाजार में चल रहे दोनों तरह के नोट असली हैं. अगर आपके पास कोई भी 500 का नोट है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. RBI द्वारा कहा गया है कि दोनों ही तरह के नोट ही बाजार में मान्य होंगे.
वायरल मैसेज की सच्चाई का लगाएं पता
अगर आपके पास भी इस तरह की कोई फर्जी वीडियो आती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं होगी. भविष्य में आपको इस तरह के फर्जी मैसेज या वीडियो को किसी के साथ शेयर नहीं करना होगा. अगर आपको लगता है कि कोई वीडियो फर्जी है तो आप उसका फैक्ट चेक कर सकते हैं. वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए आपको Official website https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप व्हाट्सएप Number +918799711259 पर भी इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई का पता लगा सकते हैं. आप वीडियो को इमेल [email protected] पर भी Send कर सकते हैं.