Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए रखें इन बातों का ख़ास ध्यान, नहीं तो भरना पड़ेगा यह नुक्सान
फाइनेंस डेस्क :- Credit Card का Use करके लोगों को लाभ तो प्राप्त होता ही है लेकिन इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए नहीं तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. आजकल हर कोई Credit Card का इस्तेमाल करता है. हालांकि इसको इस्तेमाल करके लोगों को काफी तरह से फायदा मिलता है. लेकिन Credit Card का इस्तेमाल करते वक्त आपको सावधानी से काम लेना चाहिए नहीं तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज इस Post में हम आपको Credit Card से संबंधित कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो लोग अनजाने में गलती कर देते हैं और बाद में बहुत नुकसान उठाते हैं.
क्रेडिट कार्ड पर मिली लिमिट से कर सकते हैं अपनी ज़रूरतें पूरी
Credit Card के ग्राहकों को बैंक के द्वारा Limit दी जाती हैं. Credit Limit का मतलब है कि आप किस सीमा तक Credit Card का उपयोग कर सकते हैं. इस Limit के पूरा होने तक आप Credit Card का इस्तेमाल अपनी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. जैसे यदि आपके Credit Card की Limit ₹25000 हैं तो आप इस Limit तक आराम से खर्च कर सकते हैं.
बैंक क्रेडिट कार्ड पर देता है ओवरस्पेंडिंग की सुविधा
बैंक आपको इस Limit से कुछ ऊपर की राशि का इस्तेमाल करने की भी सुविधा देता है. वैसे तो हर Credit Card के साथ आपको Over-Limit या Over-Spending की सुविधा मिलती है लेकिन Limit से ऊपर खर्च करने पर आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जब आप Limit से ज्यादा Credit Card का उपयोग करते हैं तो आपका वित्तीय अनुशासन पूरी तरह खराब हो जाता है. इसकी वजह से आपको Credit Card की ओवरस्पेंडिंग की सुविधा का फायदा उठाने की आदत लग जाती है जिसकी वजह से आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ता है.
क्रेडिट लिमिट से ऊपर खर्च करने से पहले रखें ध्यान
Credit Card की Limit से ऊपर खर्च करके आपको बेवजह ब्याज और पेनल्टी का भी भुगतान करना पड़ता है. बैंक के द्वारा Limit से ज्यादा खर्च करने पर Penalty लगाई जाती है और साथ ही ब्याज भी लिया जाता है. Limit से ज्यादा खर्च करने का एक सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपका Credit Score खराब हो जाता है. वैसे तो आदर्श स्थिति में आपकी Credit Limit का 30% हिस्सा खर्च होना चाहिए. यदि आप ज्यादा खर्च करते हैं तो इसकी वजह से आपके Credit Score पर बुरा प्रभाव पड़ता है.