Currency Notes: 500 के नोट को लेकर RBI लाया नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
नई दिल्ली :- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 500 रुपये के नोट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. यदि आपके पास भी 500 रुपये के नोट हैं या फिर आपके घर पर 500 रुपये के नोट की गड्डी रख रखी है तो आप इस पर जरूर ध्यान दें. पूरे देश में नोटबंदी होने के बाद से 500 और 2000 रुपये के नोटों को लेकर कई प्रकार की खबरें देखने को मिल रही है.
जैसा कि आप जानते हैं RBI
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं. कई बार होता है कि हम ATM से पैसे निकालने जाते हैं तो कई बार कटे-फटे नोट मिल जाते हैं ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं और उन्हें समस्या भी हो जाती है कि यह नोट आगे चलेंगे या फिर नहीं. आपको बता दें कि इस प्रकार के नोटों को अब आप सरलता से Change कर सकते है.
जारी हो गई नई गाइडलाइन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि इस प्रकार के नोटों को आप अपने पास की Branch में जाकर Change सकते हैं. इसके साथ ही RBI ने 500 रुपये के नोट का पता लगाने के लिए जानकारी भी दी है. बीते कुछ दिनों में नोटों को लेकर कई खबरें Viral हो रही हैं, जिसको देखते हुए आरबीआई ने पहचानने का नया तरीका बताया है.
इस प्रकार पहचान सकते हैं खराब नोट
1. यदि आपका नोट किनारे से लेकर बीच तक फटा है तो वह सही नहीं है.
2. यदि कोई नोट पर बहुत ज्यादा गंदगी है और उसमें बहुत मिट्टी लगी हुई है तो उसे सही नहीं माना जा सकता.
3. कई बार ज्यादा Use होने के कारण नोट खराब हो जाते हैं तो उसे भी खराब माना जाएगा.
4. इसके अतिरिक्त नोट में हुए Graphic Change को भी अनफिट समझा जाएगा.
5. नोट का रंग उड़ जाने के कारण भी वह पुराना लगने लग जाता है.
रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार , यदि आपके पास भी 500 रुपये का पुराना या फिर कटा हुआ नोट है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है. अब आप किसी भी शाखा में जाकर अपने नोट को बदलवा सकते हैं. यदि कोई भी बैंक इसे नहीं बदलता है तो आप इस बारे में शिकायत भी कर सकते हैं.