DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार DA बढ़ोतरी के साथ देने जा रही है ये बड़ा तोहफा
नई दिल्ली, DA Hike News :- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में तो बम्पर बढ़ोतरी हो ही चुकी है अब केंद्रीय कर्मचारियों का नया डीए भी Confirm हो चुका है. इस बारे में अभी ऐलान होने में समय है. मार्च महीने तक इस पर फैसला होने की उम्मीद है मगर बात सिर्फ डीए तक नहीं होगी. DA में इजाफे के बाद कर्मचारियों को एक और खुशखबरी मिलने वाली है.
HRA में भी होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी होने वाली है. डीए 50 फीसदी कंफर्म हो चुका है. अब इसके बाद एचआरए में रिविजन का नंबर है इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी निर्धारित है. डीए 4 फीसदी कंफर्म हो चुका है. मार्च महीने में केंद्रीय कैबिनेट भी इसे मंजूरी प्रदान कर देगा. इस स्थिति में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो जाएगा. इसको 1 January से लागू कर दिया जाएगा.
HRA होगा रिवाइज
जुलाई महीने में डीए में 25 फीसदी Cross होने पर एचआरए में 3 फीसदी का रिविजन हुआ था. उस समय HRA 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी हो गया था. अब डीए 50 फीसदी होने पर एचआरए में फिर से Revision भी होगा. इसमें फिर से 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. Metro शहरों में आने वाले शहरों का एचआरए 30 फीसदी होगा. इन शहरों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 30 फीसदी की दर से HRA का भुगतान किया जाएगा.
कर्मचारियों को शहर की कैटेगरी के अनुसार मिलता है हाउस रेंट
HRA की कैलकुलेशन करने का एक फॉर्मूला है. इस स्थिति में केंद्रीय कर्मचारयों को शहर की कैटेगरी के हिसाब से हाउस रेंट मिलता है. सरकार ने शहरों कस्बों को तीन कैटेगरी एक्स, वाई और जेड में Divide किया है. जहां पर सरकार एक्स कैटेगरी वालों को 27 फीसदी, वाई कैटेगरी वालों को 18 फीसदी और जेड कैटेगरी वालों को 9 फीसदी का Rent देती है. ये Allowance कर्मचारियों की सैलरी के अनुसार मिलता है.
HRA की अधिकतम दर 27 फीसदी से हो जाएगी 30 फ़ीसदी
मकान भत्ते में अगला रिविजन March 2024 में होगा. जैसे ही डीए 50 फीसदी होगा एचआरए की Maximum दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. ये एक्स कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों के लिए रहेगा. उसके बाद दूसरी कैटेगरी यानि कि वाई में रिविजन 2 फीसदी का होगा. इस समय ये 18 फीसदी है जो बढ़कर 20 फ़ीसदी हो जाएगा. इसके बाद जेड कैटेगरी वालों को 1 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी हाउस रेंट प्रदान किया जाएगा.