Debit Card Facts: जाने क्या होता है डेबिट कार्ड पर लिखे नंबरों का राज, 99% लोग नहीं जानते ये जरुरी बात
नई दिल्ली, Debit Card Facts :- एक व्यक्ति के पास काफी सारे जरूरी दस्तावेज होते हैं और इन सभी दस्तावेजों की जरूरत अलग-अलग काम में पड़ती है. इन जरूरी दस्तावेजों में डेबिट कार्ड भी शामिल है. डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. डेबिट कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए हमें बैंक नहीं बल्कि एटीएम मशीन की सहायता पड़ती है. हम डेबिट कार्ड से तभी पैसे Withdrawal कर सकते हैं जब हमारे Bank Account में पैसा होता है. अगर हमारे बैंक में पैसा नहीं होगा तो यह Debit Card हमारे कोई काम का नहीं है.
Debit Card के अंको से मिलती है काफी जानकारी
हर बैंक अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको डेबिट कार्ड पर दिए गए अंकों के बारे में जानकारी नहीं होती है. हम अपने डेबिट कार्ड पर दिए गए अंकों से बैंक खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. क्या आपको पता है डेबिट कार्ड पर दिए गए नंबर केवल बैंक खाते की जानकारी ही नहीं बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. इनसे ऑनलाइन शॉपिंग के समय होने वाली धोखाधड़ी को कम किया जा सकता है.
Debit Card पर दी होती है समाप्ति की तारीख
डेबिट कार्ड के फ्रंट हिस्से पर एक 16 नंबर का Code होता है. इन अंको में 6 अंक बैंक पहचान संख्या होती है. बाकी 10 अंक कार्ड धारक के विशिष्ट खाता संख्या होती है. हर एक डेबिट कार्ड पर समाप्ति की तारीख और वर्ष भी लिखा होता है, ताकि कार्ड धारक को याद रहे कि इस तारीख के बाद उसका डेबिट कार्ड बंद हो जाएगा.
एमआईआई का कर सकते हैं पता
डेबिट कार्ड में जो पहला नंबर होता है वह उस उद्योग को दर्शाता है जिसने इस डेबिट कार्ड को जारी किया है. इसे एमआईआई के रूप में जाना जाता है. एमआईआई कोड को काफी सारे उद्योग जारी करते हैं. उनमें से कुछ उद्योग नाम इस प्रकार है.
- आईएसओ और अन्य उद्योग
- एयरलाइंस
- यात्रा और मनोरंजन
- बैंकिंग और वित्त
- बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
- नियम दूरसंचार और अन्य उद्योग राष्ट्रीय असाइनमेंट
आईआईएन का लगता है पता
डेबिट कार्ड के पहले 6 अंक उस कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं, जिसने इस कार्ड को जारी किया है. इसे आईआईएन के रूप में जाना जाता है. वहीं अगले 7 से 15 नंबर आपके बैंक खाते से जुड़े हुए होते हैं. लेकिन यह आपके बैंक खाते की कोई जानकारी नहीं देते हैं. डेबिट कार्ड का आखिरी अंक चेक डिजिट के नाम से जाना जाता है. इस अंक से कार्ड की वैधता के बारे में पता लगता है.
सीवीवी नंबरों का ऑनलाइन शॉपिंग में होता है इस्तेमाल
डेबिट कार्ड के आगे ही नहीं बल्कि पीछे भी कुछ अंक दिए होते हैं जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के समय किया जाता है. इन नंबरों को CVV Number कहा जाता है. यह 3 अंकों की संख्या होती है. आमतौर पर हस्ताक्षर पट्टी के पास यह नंबर मौजूद होते हैं और ऐसे इटैलिक में Highlight किया जाता है.