Finance

Amul के साथ बिजनेस करके कमाएं लाखों रुपये, बस करना है ये काम

नई दिल्ली:- अगर आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन ज्‍यादा पूंजी नहीं है तो यह बिजनेस आइडिया (Business Idea) आपके लिए ही है. आप अमूल (Amul) की फ्रेंचाइजी लेकर बेहद कम निवेश में अच्‍छी कमाई कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आप शुरुआत में 2 से 6 लाख रुपये का निवेश करके अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कंपनी की ओर से तय कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. मसलन, आपके पास मेन सड़क पर या मार्केट में एक दुकान होनी चाहिए. इस दुकान का साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन सी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे.

अगर आप अमूल आउटलेट लेते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. अगर इतनी जगह है तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी दे देगी. वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. इससे कम जगह में अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर (Amul Franchise ) नहीं करेगा.

कौन सी हैं 2 तरह की फ्रेंचाइजी

अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क ये एक तरह की फ्रेंचाइजी हैं. वहीं, दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की. इन दोनों ही को स्थापित करने में खर्च भी अलग-अलग आता है. साथ ही इनके लिए दुकान का साइज भी अलग-अलग होता है. अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. वहीं आइसक्रीम पार्लर के लिए ये न्यूनतम जगह 300 वर्ग फुट की होनी चाहिए. अगर ये शर्त पूरी नहीं होती तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी नहीं देगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी आपको अमूल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपए का खर्च आता है. इसकी अधिक जानकारी आपको फ्रेंचाइजी पेज पर मिल जाएगी

कितना आएगा खर्च

अगर आप अमूल आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आपको नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे. इसके अळावा 1 लाख रुपये रिनोवेशन और इक्वीपमेंट के लिए 75 हजार रुपये आपसे लिए जाएंगे. कुल मिलाकर एक आउटलेट खोलने में आपके 2 लाख रुपये लगेंगे. अमूल आइसक्रीम पार्लर के लिए खर्च ज्यादा होगा. आपसे 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी, रिनोवेशन के लिए 4 लाख रुपये लिए जाएंगे और इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे.

कितनी होगी कमाई

अगर आपका आउटलेट मार्केट में सही जगह पर है तो हर महीने कम से कम 5-10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है. कंपनी कमीशन के आधार पर अपने प्रोडक्ट्स देती है. आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है. वहीं, आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों, शेक, पिज्जा, सेंडविच व हॉट चॉकलेट पर 50 फीसदी कमीशन दिया जाता है.

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई (Amul franchise kaise le) करना चाहते हैं तो आप [email protected] पर मेल करना होगा. पूरे प्रोसेस के बारे में जानने के लिए अमूल के इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. http://amul.com/m/amul-scooping-parlours

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button