Employee News: कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, DA में 4% बढ़ोतरी के साथ मिलेगा 5 महीने का एरियर, आदेश जारी
महाराष्ट्र :- राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं. इस जारी किए गए आदेश के जरिए कर्मचारियों को अब बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त होगा. वित्त विभाग ने शासनादेश जारी किए हैं कि कर्मचारियों के वेतन के साथ- साथ महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी दिखेगी.
महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी
महाराष्ट्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी का आदेश जारी किया है. फिलहाल कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ते का फायदा मिलता है. लेकिन वित्त विभाग के द्वारा जारी किए गए शासनादेश के अनुसार अब उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो चुका है. अब से उनको महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले महंगाई भत्ते के बराबर ही मिलेगा.
जून महीने की आय के साथ मिलेगा बकाया महंगाई भत्ता
सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी. सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 मई 2023 तक के बकाए महंगाई भत्ते को जून के महीने की Salary के समेत ही दिया जाएगा. इस तरह उनको 5 महीने का एरियर वेतन के साथ ही नकद में मिलेगा.
1 जनवरी से ही लागू कर दी थी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी
काफी समय से कर्मचारी महंगाई भत्ते को बढ़ाने के लिए मांग कर रहे हैं. महंगाई भत्ते को साल में दो बार बढ़ाया जाता है. वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर घोषणा कर दी है. हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जनवरी से ही लागू कर दी गई थी. संभावना है कि आने वाले 6 महीनों में भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हो सकता है कि जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिले. इससे संबंधित मई के AICPI आंकड़ों को भी जारी किया जा चुका है.