FD Interest Hike: FD कराने वालों की हुई चांदी, जल्द बढ़ने वाली हैं ब्याज दरें
नई दिल्ली :- फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अगर आप भी FD में अपना Paisa Invest करना चाहते हैं तो आपको भविष्य में ज्यादा मुनाफा हो सकता है. क्योंकि Fixed Deposit पर ब्याज दरों में इजाफा होने की संभावना है. बैंक में लोन लेने की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जबकि जमा करने की संख्या पहले से कम हो गई है. इसीलिए Bank फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.27 फ़ीसदी तक Interest Rate में इजाफा कर सकता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया जाएगा ब्याज दर
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से लेकर अगस्त के महीने तक बैंक में डिपॉजिट 149.2 लाख करोड रुपए हुई है. वहीं इसी दौरान बैंक क्रेडिट 124.5 लाख रुपए तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के Merged के चलते हुआ है, जिसके कारण क्रेडिट FD के अंतर को बढ़ा दिया है. लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के बीच की खाई को बैंकों द्वारा सरकारी सिक्योरिटीज में सरप्लस इन्वेस्टमेंट से मैनेज किया जा रहा है. कैयरएज रेटिंग के अनुसार चालू वित्त वर्ष में क्रेडिट ग्रोथ 13 से लेकर 13.5% तक रहने की उम्मीद है.
आईए जानते हैं किस बैंक में मिलेगा कितना ब्याज
बड़ौदा बैंक के एक मुख्य अर्थशास्त्री का कहना है कि क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ के बीच का अंतर मनी मार्केट में Liquidity में दिखाई देता है. पिछले हफ्ते पीएनबी ने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25% की वृद्धि की थी. वर्तमान में सबसे अधिक FD रेट्स स्मॉल फाइनेंस बैंक की है, वहीं भारतीय निजी बैंकों में डीसीबी 25 से 37 महीने की एचडी के लिए 7.75 फ़ीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पंजाब एंड सिंद बैंक की 7.4% ब्याज दर सबसे अधिक है.