FD Interest Rate: 7.75% मिलेगा FD पर ब्याज, इस बैंक ने लोगों को दी खुशखबरी
नई दिल्ली :- हमारे देश में निवेश के Options में से लोगों को FD का Option भी काफी पसंद है. इसकी वजह है FD में एक निश्चित दर पर ब्याज मिलना. अभी हाल ही में एक बैंक में Customers के लिए FD पर बढ़िया ब्याज दरों को Launch किया है. यह पेशकश HDFC बैंक द्वारा की गई है. बैंक ने दो विशेष FD शुरू की है लेकिन इनकी उपलब्धता सीमित समय के लिए ही निश्चित की गई है. HDFC बैंक की Website पर स्पष्ट किया गया है कि बैंक के द्वारा स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपाजिट लांच किया गया है. पेश की गई FD दरों के अंदर 35 महीनों के समय के लिए 7.20% की दर तथा 55 महीनों की अवधि के लिए 7.25% की दर शामिल हैं. इसके साथ Senior Citizens को 0.50% का अतिरिक्त फायदा होगा.
HDFC बैंक की नई ब्याज दरें
HDFC बैंक अब 7 से 29 दिनों के दौरान FD पर 3% ब्याज दर को 29 मई 2023 तक लांच कर रहा है. 30 से 45 दिनों के दौरान Mature होने वाले Deposits पर 3.50% की ब्याज दर प्राप्त होगी. इसके विपरीत 46 दिनों और 6 महीने से कम समय के दौरान Mature होने वाली FD पर 4.50% की ब्याज दर अर्जित की जाएगी. वहीं बैंक के द्वारा 6 महीने और 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम अवधि के बीच जमा राशि पर 5.75% ब्याज दर दिया जाएगा. 9 महीने और 1 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि की जमा राशि पर बैंक के द्वारा 6% की ब्याज दर पेश की जाएगी.
स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपाजिट की पेशकश
1 साल से लेकर 15 महीने से कम समय की अवधि के लिए जमा राशि पर बैंक के द्वारा 6.60% दर प्रदान किया जाएगा. 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि की FD पर 7 दशमलव 10% ब्याज प्राप्त होगा. HDFC बैंक के द्वारा 18 महीने से लेकर 2 साल 11 महीने से कम समय के लिए जमा राशि पर 7% की ब्याज दर दी जाएगी. HDFC बैंक ने 35 महीनों के समय के लिए एक स्पेशल एडिशन FD की पेशकश की है जिसके अंदर नियमित नागरिकों को 7.20 प्रतिशत की ब्याज दर तथा 4 साल 7 महीने के समय पर 7.25% की ब्याज दर दी जाएगी. यह 55 महीनों के समय के साथ एक स्पेशल एडिशन FD भी है. बाकी शेष कार्यकाल पर बैंक के द्वारा 7% का भुगतान किया जाएगा.