Gold Silver Rate: सोना आज मामूली तेजी पर तो चांदी में दिख रही गिरावट, जानिए गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स
नई दिल्ली, Gold Silver Rate :- सोने और चांदी का भाव बाजार में घटता बढ़ता रहता है. सर्राफा बाजार के भी यह मिलाजुला ट्रेड समझ में नहीं आ रहा है. कभी सोने के दाम बढ़ते हुए दिखते हैं तो कभी गिरते हुए. चांदी की डिमांड में भी आजकल काफी हलचल है. Industries के द्वारा चांदी की खरीदी में भी गिरावट दिखाई दे रही है. आजकल बुलियन मार्केट में सोने की कीमत मामूली तेजी पर हैं और वहीं चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट है. इसका मतलब है कि ज्वेलर्स की इन कीमती Metals के द्वारा बढ़िया कमाई होने की संभावना कम है.
सोने की कीमत (Gold Rate)
Multi Commodity Exchange पर सोने की कीमत ₹38 से बढ़ी है और फिलहाल इसकी कीमत ₹58,447 प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. सोने की कीमतों में नीचे की तरफ से ₹58407 और ऊपर की तरफ से ₹58449 प्रति 10 ग्राम का रेट देखने को मिल रहा है. सोने की यह कीमत इसके अगस्त 2023 वायदा के लिए है.
चांदी की कीमत (Silver Rate)
Multi Commodity Exchange पर चांदी की कीमतों में ₹69 या 0.10% की गिरावट देखने को मिली. फिलहाल Investors को चांदी का सितंबर वायदा नुकसान दे रहा है. फिलहाल चांदी के दाम ₹70358 प्रति किलो है. चांदी की कीमत नीचे की तरफ से ₹70473 प्रति किलो थी और ऊपर की तरफ से ₹70499 प्रति किलो थी.
अंतराष्ट्रीय बाजार में इन धातुओं की कीमत
कॉमैक्स पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,932.55 डॉलर प्रति औंस है. कॉमैक्स पर चांदी के दामों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. आज के समय में चांदी की कीमत 23.128 डॉलर प्रति औंस के रेट पर है.