Govt Scheme: मोदी सरकार इन लोगों को दे रही 6000 रुपये की आर्थिक मदद, सिर्फ ये शर्त पूरी कर उठा सकते हैं फायदा
नई दिल्ली :- जब से मोदी सरकार सत्ते में आई है तब से उन्होंने काफी योजनाएं (Govt Scheme) Launch की हैं. इन योजनाओं की मदद से मोदी सरकार ने हमेशा लोगों का कल्याण करने की कोशिश की है. इन्हीं योजनाओं के जरिए सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है कि किसानों को भी इनका लाभ मिल सके. इसके लिए मोदी सरकार ने एक बहुत ही जबरदस्त योजना चलाई है जिसका नाम है PM किसान योजना. इस योजना की मदद से करोड़ों किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (Govt Scheme) शुरू की गई है. इसके जरिए सभी लघु और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के तौर पर हर साल ₹6000 तक मिलेंगे. अभी तक इस योजना के जरिए लाखों करोड़ों किसान लाभ प्राप्त कर चुके हैं. इस योजना को 1 दिसंबर 2018 को लागू किया था. इस योजना को मोदी सरकार ने ही Launch किया था.
PM किसान योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 6000 रूपए
PM किसान योजना के जरिए देश भर में सभी पात्र किसानों को हर चार महीने के अंदर ₹2000 की तीन सामान किस्तों को मिलाकर हर साल ₹6000 आय सहायता के तौर पर दिए जाते हैं. इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों में पति-पत्नी और नाबालिक बच्चों को शामिल किया गया है. किसानों या उनके परिवार के Bank Account में ₹2000 सीधे Transfer कर दिए जाते हैं.
PM किसान योजना के लिए कौन होंगे पात्र
इस योजना के अंतर्गत आवेदन खेती योग्य भूमि वाले भूमि धारक किसान परिवारों के द्वारा किया जा सकता है। इसके अलावा शहरी और गांव दोनों इलाकों के किसान और छोटे और सीमांत किसानों के परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM किसान योजना के लिए कौन पात्र नहीं हैं
- राज्य या केंद्र सरकार के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवानिवृत या वर्तमान में अधिकारी तथा कर्मचारी
- बढ़िया आर्थिक स्थिति वाले लाभार्थी जिनके द्वारा आयकर दिया जाता है
- पेशेवर जैसे कि डॉक्टर वकील या इंजीनियर
- ₹10000 से ज्यादा मासिक पेंशन वाले सेवानिवृत पेंशनभोगी
- संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
- संस्थागत जमींदार
कैसे करें योजना के लिए पंजीकरण
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले किसानों को स्थानीय राजस्व अधिकारी यानी पटवारी या फिर एक नोडल अधिकारी (राज्य सरकार द्वारा नामित) से Contact करना होगा. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को भी अधिकृत किया गया है कि वह शुल्क के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण कर सकते हैं.
योजना के लिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जब आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की Official Website pmkisan.gov.in पर जाएंगे तो वहां पर आपको एक किसान कॉर्नर नाम का सेक्शन दिखेगा. उसके जरिए भी किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. यहां तक कि किसान PM किसान डेटाबेस पर अपना नाम Edit भी कर सकते हैं. साथ ही अपने भुगतान की स्थिति की भी जानकारी ले सकते हैं.