Haryana DA Hike: हरियाणा के कर्मचारियों की मौज, इस दिन खाते में आएंगे इतने रुपये
चंडीगढ़, Haryana DA Hike :- हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की है. कुछ समय पहले सरकार ने इसके लिए Notification जारी किया है. सरकार द्वारा कर्मचारियों की डीए में 4% तक का Increment किया गया है.
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा
सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. हर 6 महीने में सरकार महंगाई भत्ता को रिवाइज करती है और महंगाई के हिसाब से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. इस साल जनवरी में भी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. जनवरी से पहले कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता दिया जाता था. लेकिन अब यह बढ़ाकर 42 फ़ीसदी कर दिया गया है. Dearness Allowance में की गई बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू की गई है. लेकिन जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों की सैलरी में ऐड नहीं किया गया है. इसीलिए अप्रैल के महीने में 3 महीने के Arrear के साथ कर्मचारियों को Salary दी जाएगी. सरकार का कहना है कि जल्द ही सरकार DA के साथ-साथ HRA में भी इजाफा कर सकती है
4% तक किया गया इजाफा
पिछले 2 साल से सरकार द्वारा DA में 4% इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले एक बार DA में 7% का इजाफा भी किया था. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार जुलाई के शुरुआत में भी सरकार DA में 4% तक इजाफा कर सकती है. इसके बाद से कर्मचारियों को 42% की जगह 46% तक महंगाई भत्ता दिया जाएगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कैसे कैलकुलेट होता है DA?
सरकार ने 2006 में डीए कैलकुलेट के फॉर्मूले में बदलाव किया था. तब से इसी आधार पर डीए कैलकुलेट होता है. इस फॉर्मूले के आधार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए कैलकुलेट होता है- {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100. सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला इस तरह है- { 3 महीनों का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत ( बेस ईयर-2001=100-126.33/126.33}X100