Credit Card बिल भरने में हो गई देरी तो अब नो टेंशन, RBI के नए नियम से अब नहीं देनी होगी लेट फीस
फाइनेंस डेस्क :- आजकल हर किसी के लिए Digital Payment के साथ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Payment करना एक आम बात है. लोगों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना काफी पसंद है. हालांकि Credit Card का बिल चुकाने के लिए हमारे पास काफी Options उपलब्ध होते हैं लेकिन फिर भी हम बहुत बार व्यक्तिगत परेशानी या किसी अन्य वजह के कारण बिल नहीं चुका पाते. इस वजह से हमें Penalty का भुगतान करना पड़ जाता है.
Credit Card Late Fees को लेकर क्या हैं RBI के नियम
हमारे सिबिल स्कोर पर सीधा प्रभाव देर से Credit Card Bill चुकाने की वजह से पड़ता है. सिबिल स्कोर सही ना होने पर आगे चलकर लोन लेने में काफी दिक्कत होती है. हालांकि यदि आप इसके अलावा इस बात को लेकर परेशान हैं कि देरी से पेमेंट करने पर आपको पेनल्टी देनी होगी तो इसको लेकर RBI ने कुछ नियम बनाए हैं. आइए आपको RBI के नियमों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
इतने दिन तक नहीं भरनी होगी कोई लेट फीस
भारत के केंद्रीय बैंक ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ के नियमों के तहत क्रेडिट कार्ड का बिल हम बिना किसी लेट फीस के भी चुका सकते हैं. नियम के अनुसार यदि कोई कार्डधारक बिल को Due Date के 3 दिन बाद चुकाता है तो उसको कोई लेट फीस का भुगतान नहीं करना होगा. जैसे यदि आपके Credit Card के बिल को चुकाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है और किसी कारणवश आप बिल नहीं चुका पाते तो आप 3 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस का भुगतान किए BIll चुका सकते हैं.
कब होता है सिबिल स्कोर प्रभावित
RBI द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार यदि आप क्रेडिट कार्ड के बिल की Payment ड्यू डेट के बाद के 3 दिन के अंदर ही करते हैं तो आपके CIBIL स्कोर पर असर नहीं पड़ेगा. इस वजह से आपको बिल चुकाने को लेकर ड्यू डेट के बाद 3 दिन तक परेशान होने की जरूरत नहीं है.
कितनी भर पड़ सकती है लेट फीस
हालांकि ड्यू डेट के 3 दिन बाद बिल का पेमेंट करने पर आपको लेट फीस का भुगतान करना होगा. बैंक आपसे Credit Card के अनुसार लेट फीस ले सकता है. जितना आपका Credit Card का बिल ज्यादा होगा उतनी ही पेनल्टी भी ज्यादा होगी. जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ₹500 से लेकर ₹1000 तक के बिल पर ₹400 तक की पेनल्टी लगा देता है. और वही ₹1000 से ₹10000 तक ₹750 तक की पेनल्टी देनी होती है.