Finance

यदि आप भी है HDFC अकाउंट होल्डर्स तो आपके फ़ोन पर चेक करे मैसेज, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता

नई दिल्ली :- देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में हजारों व्यक्ति रोजाना बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. स्केमर्स नए-नए तरीकों से पैसे चुरा रहे हैं. इसमें सबसे आम तरीका तो SMS स्केम का है. जिससे लोगों को आसानी से फुसलाया जाता है. साथ ही बैंक अकाउंट सीज कहकर उन्हें डराया जाता है और SMS पर आए लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है. बार-बार कहने पर व्यक्ति उनकी बातों पर यकीन कर लेता है और SMS पर क्लिक कर लेता है, जिसके बाद उनका फोन हैक हो जाता है और वह अपना पैसा खो देते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आपको सावधान रहने की आवश्यकता

अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC बैंक में है, तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि एक फिशिंग SMS लोगों तक काफी तेजी से पहुंच रहा है. इसी दिशा में ट्विटर पर संघमित्रा मजूमदार नाम की एक यूजर ने एक एसएमएस पोस्ट किया है. इस मैसेज में लिखा हुआ है कि आपका HDFC Net Banking अकाउंट आज निलंबित कर दिया जाएगा, इससे बचने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप इस लिंक पर Click करते हैं, तो आपका Account हैक हो जाता है और मिनटों में आपका बैलेंस जीरो हो जाता है. इसी प्रकार एक यूजर ने कहा कि उसे अपनी KYC अपडेट करने के लिए कहा गया और फिशिग घोटाले के बारे में उन्हें सचेत करते हुए HDFC बैंक केयर ने ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि पैन कार्ड, केवाईसी अपडेट या किसी अन्य बैंकिंग जानकारी के बारे में पूछने वाले अज्ञात नंबरों का जवाब ना दे.

कभी भी शेयर ना करें पर्सनल डिटेल

ट्वीट थ्रेड में HDFC बैंक ने आगे लिखा है याद रखें बैंक कभी भी अन्य विवरण, ओटीपी, UPI, वीपीए, एमपीआईएल, ग्राहक आईडी और पासवर्ड, कार्ड नंबर, ATM PIN और CVV नहीं मांगेगा. कृपया पर्सनल डिटेल को कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें. चेंबर नकली संदेश भेजते हैं और लोगों से खाता विवरण OTP और पहचान संख्या जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं. यदि कोई ऐसे लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके मोबाइल या बैंक क्रेडेशियल्स तक Remote एक्सेस मिल जाता है, फिर वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button