RBI Update: यदि ATM से पैसे निकालने के बाद आप नहीं दबाते हैं कैंसल बटन? तो हो जाएगी बड़ी दिक्कत
नई दिल्ली :- आज के समय में लगभग सभी का Bank Account होता है और लोगों के पास बैंक अकाउंट का होना जरूरी भी है. बैंक में आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते है और Financial लेनदेन भी आसानी और सुरक्षा के साथ किया जा सकता है. दूसरी ओर जब भी आप बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को Dabit Card उपलब्ध करवाया जाता है ताकि ATM Machine से व्यक्ति जब चाहें डेबिट कार्ड का प्रयोग करके पैसे निकाल लें, लेकिन एटीएम से पैसे निकालते समय काफी सावधानियां बरतनी चाहिए.
Dabit Card के द्वारा ATM से निकाले जा सकते पैसे
बता दें कि, एटीएम मशीन में जब भी डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसे Withdraw किये जाते हैं तो व्यक्ति अपनी Transaction Process पूरा होने के बाद कैंसल बटन अवश्य Press करते हैं. कैंसल बटन के दबाने से लोगों को लगता है कि उनकी प्रोसेस पूरी हो गयी है और अब कोई भी ATM Machine से उनकी डाली गयी जानकारी के द्वारा पैसे नहीं निकाल पाएगा. अब ये सारी चीजे लोगों को आदत में शुमार हो चुकी है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
RBI ने दी जानकारी
RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी अपने डेबिट कार्ड का PIN Number डेबिट कार्ड पर नहीं लिखना है और साथ ही ध्यान रहे कि जब भी आप ATM Machine से पैसा निकाले तो कोई आपका PIN Number न देख ना ले. इसके अलावा हर बार पैसे निकालने के बाद एटीएम मशीन में कैंसिल बटन दबाना आवश्यक नहीं होता है.
सवाल पूछने पर कैंसिल करना अनिवार्य
बता दें कि, जब एटीएम मशीन से पैसा निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तब एटीएम मशीन द्वारा ही सारी जानकारी Delete कर दी जाती है. ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद यदि आपको Home screen दिखाई दे रही है तो कैंसिल बटन दबाना अनिवार्य नहीं है. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होती है. दूसरी और यदि पैसे निकालने के बाद ट्रांजैक्शन जारी रखनी है या नहीं ? यह सवाल एटीएम मशीन के द्वारा पूछा जाता है तो इसे कैंसिल अवश्य कर देना चाहिए अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है.