CIBIL Score: खराब हो गया है आपका CIBIL स्कोर तो एक महीने में ऐसे करे ठीक, बैंक भाग कर देंगे लोन
नई दिल्ली :- आप सबको पता ही होगा कि कहीं भी लोन लेने से पहले आपका CIBIL स्कोर चेक किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार सिबिल स्कोर खराब हो जाए तो उसे कैसे ठीक कर सकते हैं। बैंक में लोन लेने पर आपका सिबिल स्कोर तीन अंको का होना जरूरी है। आपका क्रेडिट इतिहास और बैंक खाता सिबिल स्कोर में परिलक्षित होता है। सिबिल स्कोर के तहत व्यक्ति का क्रेडिट इतिहास चेक किया जाता है। साथ में इसमें किसी भी व्यक्ति के निवेश बचत या एफडी की जानकारी शामिल होती है। अगर आपका भी सिबिल स्कोर खराब हो गया है और आप इसे ठीक करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते हैं।
बैंक में लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर होना चाहिए अच्छा
बैंक में लोन लेने के लिए किसी भी व्यक्ति का CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होना जरूरी है। अगर किसी के No. 900 के आसपास है यानी उसका सिबिल स्कोर काफी अच्छा है। उधार कर्ता का इतिहास उधार कर्ता के पुनर भुगतान का एक रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को रखने के लिए एक क्रेडिट रिपोर्ट बनाई जाती है। इसीलिए सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो उसे लोन मिलने की संभावना बहुत कम होती है।
कैसे कर सकते हैं अपने सिबिल स्कोर को ज्यादा
- सिबिल स्कोर कम होने पर व्यक्ति को काफी परेशानी होती है। ऐसे में CIBIL स्कोर बढ़ाना थोड़ा मुश्किल होता है। सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए समय सीमा के भीतर EMI का भुगतान करना जरूरी है। अगर आप समय रहते EMI का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको गैस जिम्मेदार बना दिया जाता है।
- अगर आप अपनी क्रेडिट लाइन का बहुत अधिक उपयोग करते हैं तो ऋण दाता सोचेंगे कि आप अकेली अपनी आय से जीवन यापन कर सकते हैं। इसका भी असर आपके सिबिल स्कोर और लोन आवेदन पर पड़ता है।