इस प्रकार ले सकते है 3 लाख रुपये Education Loan, सिर्फ इतने रुपये भरने होंगे वापिस
नई दिल्ली:-Education Loan, आप जो एमाउंट लेते हैं उससे कहीं ज्यादा की वापसी आपको करनी पड़ती है. यूं तो एजुकेशन लोन और उसकी वापसी की रकम कई बातों पर निर्भर करती है लेकिन कुछ मोटे नियमों की जानकारी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले जान लें.
इंट्रेस्ट रेट पता कर लें
आपको कितना एमाउंट वापस करना होगा ये इस बात पर डिपेंड करता है कि बैंक आपसे क्या इंट्रेस्ट ले रहा है. जितना कम इंट्रेस्ट उतना बढ़िया लोन. हालांकि एक अच्छा एजुकेशन लोन उसे कह सकते हैं जो आपको 8 से लेकर 11 परसेंट तक या इसके आसपास ब्याज में मिल जाए. इसके अलावा ये भी जान लें कि आपका बैंक कितने एमाउंट तक प्रोसेसेंस फीस नहीं ले रहा है. कई बैंक बिलकुल एमाउंट नहीं लेते तो कई रकम बढ़ने के बाद फीस लेते हैं. ये बैंक पर निर्भर करता है.
कितना एमाउंट देना होगा
बैंक को आपको कितना पैसा देना होगा और आपका कितना टोटल पैसा वापस जाएगा ये आप एजुकेशन लोन कैलकुलेटर से पता कर सकते हैं. इंटरनेट पर आसानी से आपको एजुकेशन लोन कैलकुलेटर मिल जाता है. इसमें कुल रकम, इंट्रेस्ट रेट और कितने साल के लिए लोन लिया जा रहा है, ये डिटेल डालने के बाद एंटर कर दें. आपको हर महीने देने वाला एमाउंट और कुल कितना एमाउंट वापस करना होगा, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
बैंक के हिसाब से होता है नियम
बैंकों का इंट्रेस्ट रेट और उनकी एजुकेशन लोन की पॉलिसी अलग-अलग होती है. आपको जिस बैंक से लोन लेना है उसके बारे में जानकारी इकट्ठी करनी होगी. हमारे देश में नर्सरी से लेकर पीजी तक और रिसर्च या एब्रॉड स्टडी तक लोन उपलब्ध हैं. इसके लिए लोन की पॉलिसी बैंक के मुताबिक होती है. एक साल से लेकर 15 साल तक के लिए लोन लिया जा सकता है.
कुछ बैंक जो एजुकेशन लोन कम ब्याज पर देते हैं उनमें से एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि का नाम आता है. इसके साथ ही कुछ खास कैंडिडेट्स जैसे मेरिटोयिस स्टूडेंट्स, महिला छात्र आदि को अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.