जाने 1 लाख की Bike बेचकर कितनी कमाई करता है मोटरसाइकिल डीलर, जानकर घूम जायेगा दिमाग
नई दिल्ली :- आज के समय में हर किसी का सपना है कि वह एक अच्छी बाइक खरीदें. बहुत से लोग हैं जो सुबह Office भी बाइक से ही जाते हैं. वहीं कुछ लोग घर के ज्यादातर काम बाइक से ही करते हैं. Bike का इस्तेमाल करके आप भीड़ भाड़ वाले इलाके में आसानी से निकल सकते हैं. दिन प्रतिदिन बाइक की Demand और बाइक की कीमत बढ़ती जा रही हैं. अगर हम 125cc बाइक की बात करें तो इसकी कीमत ₹100000 से Start होती है. लेकिन क्या आपको पता है जिस बाइक के लिए आप ₹100000 चुकाते हैं उस पर डीलर को कितना फायदा मिलता है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि डीलर एक Bike में कितना कमीशन लेता है.
कितना मिलता है डीलर को कमीशन
वैसे तो बाइक की डिमांड पूरे साल रहती है, लेकिन त्योहार और शादियों के सीजन में यह Demand बाकी दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है. इन दिनों में बाइक डीलर जमकर कमाई करते हैं. अगर मार्केट में बाइक का कोई नया Model लॉन्च होता है तो उसकी डिमांड भी काफी बढ़ जाती है. काफी बाइक तो ऐसी है जिनको प्री बुकिंग पर खरीदा जाता है. ऐसे में डीलर लाखों रुपए की कमाई करते हैं. अलग-अलग बाइक पर डीलर को अलग-अलग मुनाफा मिलता है.
अलग-अलग कंपनी और मॉडल के हिसाब से होता है कमीशन
डीलर का कमीशन बाइक के मॉडल और इंजन के आधार पर तय किया जाता है. जानकारी के मुताबिक डीलर को एक लाख की बाइक पर औसतन 10 से 15% तक कमीशन मिलता है. यानी डीलर 1 लाख की बाइक पर 10000 से ₹15000 आसानी से कमाता है. जितनी ज्यादा बाइक की कीमत होगी डीलर को भी उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा. नई बाइक पर डीलर का मार्जिन ज्यादा होता है वही पुरानी यूज्ड बाइक की बिक्री पर डीलर को कम मार्जिन दिया जाता है.
कमीशन के अलावा भी अलग से होती है कमाई
Commission के अलावा भी डीलर Bike के उपकरण, एक्सेसरीज और स्पेयर पार्ट में भी Paisa कमाते हैं. इंडिया में बाइक एक्सेसरीज का भी एक बड़ा बाजार है. आमतौर पर लोग नई बाइक के साथ एक्सेसरीज भी लेते हैं जिस पर एक डीलर 1000 से 15 सो रुपए कमा लेते हैं. इसके अलावा डीलर लोन एग्रीमेंट, फाइनेंस और बाइक के Insurance से भी कमाई करते हैं. बहुत से डीलर है जो बाइक की सर्विसिंग करते हैं इससे भी डीलर की अच्छी खासी कमाई होती है.