LIC Policy: LIC के इस सरकारी स्कीम में जमा करें केवल 246 रूपए, मैच्योरिटी पर फटाक से खाते में आएंगे 52 लाख
नई दिल्ली :- भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा ग्राहकों के लिए कई तरह की पॉलिसी Offer की जाती है. इन्हीं लागू की गई Policies में से एक Policy है LIC जीवन लाभ पॉलिसी. यह Policy ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. यह Policy बीमा कवरेज और सेविंग को जोड़ने का काम करती है जिस वजह से लोग इसमें निवेश करना चाह रहे हैं. LIC जीवन लाभ योजना के अंतर्गत यदि आप प्रतिमाह केवल ₹7,572 Invest करते हैं तो आपको Maturity पर 54 लाख रूपए मिलेंगे. आइए आपको इस पोस्ट में इस Policy के फायदे समेत सारी जरूरी जानकारी बताते हैं.
रोजाना के हिसाब से निवेश करने होंगे सिर्फ ₹246
जीवन लाभ पॉलिसी 18 से 59 साल की उम्र वाले व्यक्तियों के लिए है. यदि आप जीवन लाभ पॉलिसी 25 साल के लिए लेते हैं और आपकी उम्र 25 साल है तो आपको प्रतिमाह ₹7,400 या प्रतिदिन ₹246 Invest करने होंगे. इसका मतलब आपको प्रतिवर्ष ₹86,954 की Payment करनी होगी. Maturity होने पर आपको बीमा की राशि रिवर्जनी बोनस तथा एडिशनल बोनस प्राप्त होगा. हालांकि बोनस के रेट में बदलाव आ सकता है जिसकी वजह से आपके Maturity पर मिलने वाले पैसे पर प्रभाव पड़ सकता है.
LIC जीवन लाभ योजना से मिलेंगे इतने फायदे
इस योजना की एक खासियत यह भी है कि यह सिर्फ वयस्कों के लिए नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी खरीदी जा सकती है. 8 से 59 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति जीवन लाभ योजना में निवेश कर सकते हैं. यह Policy 10, 13 और 16 वर्ष तक के Period के लिए ली जा सकती है. LIC जीवन लाभ योजना के तहत निवेशक अपने मनचाहा Premium का पैसा तय कर सकते हैं. यदि पॉलिसी धारक Maturity होने तक जीवित रहता है तो उसको Maturity के अलावा बीमा राशि और बोनस जैसे फायदों का भी लाभ प्राप्त होगा. यदि किसी पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बोनस के साथ मृत्यु लाभ मिलेगा.