Finance

Low CIBIL: किसी भी गलती से बिगड़ गया आपका CIBIL स्‍कोर, तो यहाँ लगा दे अर्जी 30 दिन में हो जायेगा सही

नई दिल्ली, फाइनेंस डेस्क :- आज के समय में चाहे कोई व्यक्ति नौकरीपेशे वाला हो या फिर Businessman हो उसके लिए सिबिल स्कोर काफी जरूरी है. CIBIL स्कोर के बिगड़ने की वजह से लोगों को परेशानी होने लगती है. दरअसल सिबिल स्कोर यदि खराब होता है तो लोन लेने में काफी समस्या आती है. और वहीं यदि Loan मिल भी जाता है तो ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. यदि किसी का CIBIL स्कोर अच्छा होता है तो बैंक उसे फटाफट पैसे दे देता है. CIBIL स्कोर का दूसरा नाम Credit स्कोर भी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bank की ओर से हुई गलती के कारण बिगड़ जाता है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर से यह जानकारी मिलती है कि किसी व्यक्ति का Financial Matters में क्या Record है. हालांकि सिबिल स्कोर के बिगड़ने का कारण आपकी लापरवाही या आपकी गलती भी हो सकती है. बहुत बार बैंक की एक गलती की वजह से भी ग्राहक का सिबिल Score बिगड़ जाता है.

ऐसे करें सिबिल स्कोर बिगड़ने की शिकायत दर्ज

यदि किसी भी व्यक्ति का Bank या किसी दूसरे वित्तीय संस्थानों की वजह से हुई गलती के कारण CIBIL स्कोर खराब हो गया है तो तुरंत इसको ठीक कर लेना चाहिए. यदि बैंक की गलती के कारण किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आप इसकी शिकायत सिबिल की आधारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/dispute पर जाकर कर सकते हैं. वेबसाइट पर Contact Us सेक्शन में जाएं और वहां पर Dispute Form भरें. Form में आपको स्पष्ट रूप से विसंगति या फिर बैंक की ओर से जो गलती हुई है उसके बारे में समझाना है. अगर आपके पास Bank की ओर से हुई गलती को साबित करने के लिए दस्तावेज हैं तो उन्हें भी Upload कर दें.

30 दिन में होगा सिबिल स्कोर बिगड़ने की समस्या का समाधान

इसके अलावा सिविल से संबंधित शिकायतों को के लिए आप उनके Consumer Helpline Number 22-61404300  पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जब आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी तो सिबिल संबंधित Bank से जवाब मांगेगा. जवाब देने के लिए लैंडर को 30 दिन का समय भी दिया जाएगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button