Finance
Lowest Home Loan: सबसे सस्ता होम लोन देते है ये पांच बड़े बैंक, घर खरीदने का है मन तो करें अप्लाई
नई दिल्ली, Lowest Home Loan :- किसी भी बैंक से होम लोन लेते समय पहले मोलतोल करना काफी जरूरी होता है. यदि आपका CIBIL Score बेहतर है तो आपको सस्ता होम लोन लेने में आसानी होगी. होम लोन एक बड़ा वित्तीय फैसला होता है और ज्यादातर लोग होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं. इस वजह से ब्याज दर में थोड़ी सी कमी भी बड़ी बचत साबित कर देता है. यदि आप भी होम लोन लेना चाह रहे हैं तो पहले ब्याज दर की तुलना करना ना भूलें. आज हम आपको 5 ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जो आपको सबसे सस्ता होम लोन देते हैं.
- एचडीएफसी बैंक – एचडीएफसी बैंक द्वारा ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर 8.45% और अधिकतम ब्याज दर 9.85% पर होम लोन ऑफर किया जाता है.
- इंडसइंड बैंक – इंडसइंड बैंक न्यूनतम ब्याज दर 8.5% और अधिकतम ब्याज दर 9.75% पर होम लोन ऑफर करता है.
- पंजाब नेशनल बैंक – पंजाब नेशनल बैंक का आरएलएलआर 9.5% है और यह न्यूनतम ब्याज दर 8.6% और अधिकतम ब्याज दर 9.45% पर होम लोन ऑफर करता है.
- इंडियन बैंक – इंडियन बैंक का रेपो लिक्विड लेंडिंग रेट यानी RLLR 9.20% है और यह न्यूनतम ब्याज दर 8.5% और अधिकतम ब्याज दर 9.9% पर लोन ऑफर करता है.
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र – बैंक ऑफ महाराष्ट्र का RLLR 9.30% है और यह 8.6% की न्यूनतम ब्याज दर और 10.3% की अधिकतम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करता है.