MGNREGA: अब किसी दूसरे के खाते में हुआ मजदूरी का भुगतान तो खैर नहीं, खाते में डायरेक्ट आएँगे पैसे
मऊ, MGNREGA :- अभी तक प्रधानों के द्वारा ग्राम निधि की धनराशि से इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण आदि काम कराए जाने पर मजदूरी के धनराशि को अपने खाते में डलवा लेते थे. यह Confirm नहीं हो पाता था कि मजदूर को मजदूरी मिली या नहीं लेकिन उसके नाम पर धनराशि जरूर खाते में ले ली जाती थी. इस धनराशि का बड़े पैमाने पर गलत तरह से इस्तेमाल को देखते हुए जिला पंचायत राज विभाग ने अब सख्ती पेश कर दी है.
मजदूरों की धनराशि का भुगतान अब होगा सीधा उनके खाते में
अब से यदि प्रधान ने मजदूरी की धनराशि को अपने खाते में डलवाया तो उस पर कार्यवाही की जा सकती है. अब से MGNREGA के तहत ग्राम निधि की मजदूरी के पैसे को मजदूर के खाते में डाला जाएगा. MGNREGA के अंतर्गत गरीब परिवारों के पास उनका जॉब कार्ड है. गांव के अंदर जितने भी गरीब लोग काम की मांग करते हैं उनको रोजगार के अवसर प्रदान करे जाते हैं. एक हफ्ता काम करने के बाद मस्टरोल जारी होता है और फिर उनके Bank Account के अंदर Direct मजदूरी का पैसा भेज दिया जाता है.
अपने खाते में डाली धनराशि तो हो सकती है कार्यवाही
अक्सर ग्राम निधि के अंतर्गत प्रधान मजदूरी की धनराशि को अपने खाते में डलवा लेते थे लेकिन अब से ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि मजदूरों की धनराशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी. मजदूरों की मजदूरी मद में नियमित ना रहने के मामले कम सामने आते हैं. वही पंचायती राज की ग्राम निधि के अंतर्गत ग्राम पंचायत जो भी विकास के लिए कार्य करती हैं उसमें मजदूरों की धनराशि को अपने खाते में डलवा लेते थे. लेकिन अब विभाग ने इस पर सख्त फैसला किया है. सब ग्राम पंचायतों को आदेश मिला है कि यदि कोई प्रधान अपने खाते में मजदूरी का भुगतान करता है तो उस पर कार्यवाही की जा सकती है.