Finance

अब इस प्रकार Google Pay से फ्री में चेक करें आपका CIBIL स्कोर, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

टेक डेस्क, Google Pay :- किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को बताने में CIBIL की एक काफी बड़ी भूमिका है. अगर कोई बैंक वित्तीय स्थान या बाकी क्रेडिट प्रदाता और उधर दाता किसी व्यक्ति को क्रेडिट सुविधा दे रहा हो तो उसके लिए काफी जरूरी है कि पहले वह व्यक्ति के CIBIL स्कोर की जांच पड़ताल कर ले. अगर क्रेडिट के लिए आवेदन करना हो तो पहले आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर ले. ऐसे काफी वेबसाइट्स और ऐप हैं जिन पर आप अपना सिबिल स्कोर Free में चेक कर सकते हैं. Google Pay एप ऐसी ही सुविधा उपलब्ध कराता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिबिल स्कोर क्या होता है

सिबिल स्कोर चेक करने से पहले यह समझ ले कि आखिर सिबिल स्कोर क्या है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. सिबिल स्कोर या क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड स्कोर या क्रेडिट स्कोर 3 अंकों का संख्यात्मक जोड़ है. यह स्कोर किसी व्यक्ति के पुनर्भुगतान की स्थिति, क्रेडिट इतिहास, क्रेडिट उपयोग और किसी व्यक्ति के क्रेडिट उपयोग से जुड़े बाकी कारकों के आधार पर मिलता है.

क्या होती है सिबिल स्कोर की Range

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच रहता है. इसके अंदर 900 सबसे बढ़िया स्कोर होता है. वही 600 से नीचे का स्कोर खराब माना जाता है जिससे यह संकेत मिलता है कि उच्च क्रेडिट जोखिम की संभावना है और इस वजह से क्रेडिट आवेदनों की अस्वीकृति होती है. 600 से 649 का स्कोर खराब, 6:30 सौ से 699 का स्कोर उचित, 700 से 749 का स्कोर अच्छा और 750 से ज्यादा का स्कोर अत्युत्तम माना जाता है.

फ्री में चेक कर सकते हैं अपना CIBIL Score

देश में करोड़ों लोग Google Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि एक Payments App है. शुरुआत में यह सिर्फ दोस्तों, व्यापारियों और बाकी व्यवसायों को Payment करने की सुविधा प्रदान करता था. परंतु आजकल Google Pay पर ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे. Google Pay पर Free में अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें.

फॉलो करें ये स्टेप्स

1. सबसे पहले Google Pay ऐप को Google Play Store या App Store से Download करें.
2. उसके बाद Google Pay एप Open कर अपना फोन नंबर दर्ज करें और अपने Google Account से Sign In करें.
3. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देश आएंगे जिनका पालन करके आप अपने Google Pay Account में अपने Bank Account को जोड़ें.
4. उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से जुड़े Debit या Credit Card को अपने Google Pay Account से जोड़ सकेंगे.
5. अब आपका Account पूरी तरह सेट हो चुका होगा जिसके बाद मौजूदा उपयोगकर्ता नीचे दिए चरणों का पालन करके अपना Free में सिबिल स्कोर चेक कर सकेंगे.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button