Online Paymnt: अब केंद्रीय विद्यालय की फीस भरना हुआ आसान, Paytm, PhonePe, GPay ऐप से ऐसे करे पेमंट
नई दिल्ली :- Online Paymnt आज के समय में ज्यादातर सभी पेमेंट ऑनलाइन तरीके से की जाती है. हम जब भी बाजार में कुछ सामान खरीदने जाते हैं तो पेमेंट Paytm, फोन Pay या GPay एप से कर सकते हैं. यूनियन बैंक ने केंद्रीय विद्यालय की फीस को भारत बिल पे से करने के लिए कहां है. आईए जानते हैं कैसे कर सकते हैं स्कूल की फीस की ऑनलाइन Payment.
अब से केंद्रीय विद्यालय में कर सकते हैं बीबीपीएस से फीस जमा
अगर आपके बच्चे या फिर कोई जान पहचान के बच्चे केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अब केंद्रीय विद्यालय की फीस भरनी पहले से भी आसान हो गई है. भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन लाइव हो गया है. इसके लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया ने और BBPS ने आपस में समझौता कर लिया है. यानी अब से पेटीएम, PhonePay, गूगल पे अमेजॉन आदि अप के जरिए हम केंद्रीय विद्यालय की फीस भर सकते हैं.
2800 से ज्यादा स्कूलों को होगा फायदा
यह नई योजना 2800 से ज्यादा स्कूलों में लागू की गई है, जिससे 14 लाख से भी ज्यादा छात्रों के माता-पिता को लाभ मिलेगा. भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है. इससे ग्राहक को ऑनलाइन बिल पेमेंट करने का मौका मिलता है. यह बिल पेमेंट करने के लिए एक इंटर ऑपरेबल प्लेटफार्म है. यह सिस्टम एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है.