PAN Card: आपके पैन कार्ड से किसी और ने तो नहीं ले रखा है कर्ज, जानिए कैसे करें खुद से चेक
नई दिल्ली :- एक व्यक्ति के पास काफी सारे जरूरी Documents होते हैं. उनमें से पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है. पैन कार्ड का इस्तेमाल काफी जगह पर किया जाता है. पैन कार्ड से हम काफी सारी जानकारी का पता लगा सकते हैं. पैन कार्ड लोन की धोखाधड़ी से पीड़ित CIBIL Rating को काफी नुकसान हुआ है. पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी को हमें किसी के साथ भी साझा नहीं करना चाहिए. यह बहुत ही जरूरी जानकारी होती है. इसके अलावा किसी को अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड की जेरोक्स कॉपी देने से पहले उस पर कारण भी लिखना चाहिए.
बॉलीवुड नेता के साथ भी हुई थी धोखाधड़ी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव भी कुछ समय पहले ही वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बने थे. उनके नाम से किसी और ने पैन कार्ड का इस्तेमाल करके ऋण लिया था. इसलिए हमें अपनी जानकारी को गोपनीय रखना चाहिए और किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
पैन कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं जानकारी
हर व्यक्ति का बैंक में खाता होता है और उसके साथ वहां उन्हें बैंक में PAN Card की डिटेल जमा करवानी होती है. ऐसे में कोई भी संस्थान जिससे व्यक्ति उधार लेता है उसकी सारी जानकारी सिस्टम में अपडेट की जाती है. Credit Rating Companies PAN पर बकाया ऋणों की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. ऐसे कई वेबसाइट पर लॉगिन करके कोई भी अपने लोन की स्थिति पर नजर रख सकता है. इस ऐप पर उपयोगकर्ताओं को सिबिल स्कोर के साथ साथ वास्तविक समय में ऋण की जानकारी भी दी जाती है.
घर बैठे पता लगा सकते हैं लोन की अमाउंट
अगर आपको लगता है कि आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आप घर बैठे ही इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. पैन कार्ड धारकों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर अपने ऋण की जानकारी और अपने सिबिल Score की जांच करते रहें. आपने जो भी अपने नाम पर लोन लिया है उसकी जानकारी CIBIL, इक्विफैक्स, एक्सपीरियन या CRIF High मार्क जैसे किसी भी क्रेडिट ब्यूरो की सेवाओं पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं. यहां पर आपको ऋण से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी.