Pan Card: पैन कार्ड रखने वाले भूलकर भी न करे ये छोटी सी गलती, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
नई दिल्ली, PAN Card :- काफी सारी जरूरी दस्तावेज में पैन कार्ड भी शामिल है। किसी भी बैंक से लेनदेन के लिए या बैंक के कामकाज के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। पैन कार्ड को लेकर समय-समय पर नए नियम जारी किए जाते हैं। हर एक व्यक्ति के पास पैन नंबर होना जरूरी है। पैन कार्ड से ही पता चलता है कि आपके पास कितने बैंक खाते हैं या आप कितने वित्तीय लेनदेन करते हैं। पैन कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपको बेड़ी ही सावधानी बरतनी होती है। क्योंकि कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है ।आज हम आपको पैन कार्ड के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी जानकारी देने वाले हैं। आईए जानते हैं कैसे हो सकता है पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल और आप इसका कैसे कर सकते हैं पता।
पैन कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में कर सकते हैं पता
पैन कार्ड और आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। अगर गलती से आपके यह दस्तावेज गुम हो जाते हैं तो आप बहुत बड़ी परेशानी में आ सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड के इस्तेमाल से आपके नाम पर लोन ले सकता है और इस बारे में आपको भनक भी नहीं लगेगी। जब बैंक या फाइनेंस कंपनी आपसे कर्ज वसूलने आएगी तब आपको इस बारे में पता चलेगा। भारत में पिछले कुछ सालों से इस तरह की धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। आपका पैन कार्ड इस्तेमाल करके लोग टैक्स भी बचा सकते हैं। आपके नाम पर रेंट एग्रीमेंट बनाकर कई लाख रुपए की आए दिखा सकते हैं।
केवल एक फॉर्म करना होगा डाउनलोड
अगर आप भी पता लगाना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड के साथ किसी ने कोई छेड़छाड़ की है या नहीं तो इसके लिए आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। आप अपने फोन में फॉर्म 26as भी डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से पता लग जाएगा कि आपके पैन के साथ छेड़छाड़ हुई है या नहीं। अगर आपके साथ कोई धोखाधड़ी हुई है तो आप इसकी सूचना आयकर विभाग को दे सकते हैं। साथ ही आपको पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज करानी होगी। आप सबसे अनुरोध है कि अपना पैन कार्ड किसी को बिना वजह ना दे और अगर कहीं पर आप इसकी कॉपी चिपका रहे हैं तो वहां हस्ताक्षर करके उसका कारण लिखें। इससे कोई भी आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।