PAN Card Update: इस तारीख से पहले करा ले आधार कार्ड से PAN कार्ड लिंक, वरना लग सकता है बड़ा झटका
PAN Card Update:- आज के समय में एक व्यक्ति के लिए PAN कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज हो गया है. अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है या फिर आपके पैन कार्ड में कोई गलती है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है. पैन कार्ड की सहायता से आप सभी आर्थिक कामों को पूरा कर सकते हैं. अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इससे आपको भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है और आपके सारे आर्थिक काम भी बीच में रुक सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पैन कार्ड में अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कर सकते हैं और कैसे अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा सकते हैं.
आजकल बैंक से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं उन सब में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. बैंक में लोन लेना हो या फिर खाता खुलवाना हो तो बैंक में सबसे पहले आपके पैन कार्ड को दिखाना होता है. यह सरकार के द्वारा एक बड़ा नियम बना दिया गया है.अगर इस नियम में जरा सी भी अनदेखी हुई तो आप को जेल के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
पैन कार्ड जारी करने वाली संस्था
सरकार ने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी कर दिया गया है. आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ 31 मार्च तक लिंक करवा सकते हैं. ऐसा ना करने पर आप पर कार्यवाही की जा सकती है. विभाग द्वारा एक बड़ा आदेश भी जारी किया गया है जिसके तहत आपको अपने पैन कार्ड में अगर कोई भी गलती है तो उसे तुरंत ठीक करवाना होगा.
अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करवाया है तो सरकार द्वारा एक समय सीमा तय की गई है. इस समय सीमा के अंदर आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना होगा, नहीं तो आप पर जुर्माना लग सकता है और आप के आर्थिक काम भी बीच में रूक सकते हैं.
इस तारीख तक करवा लें अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक
आयकर विभाग की तरफ से पैन कार्ड को लेकर एक बड़ी गाइडलाइन जारी की गई है. जो भी व्यक्ति इस गाइडलाइन को नजरअंदाज करेगा उसको भारी नुकसान हो सकता है. आयकर विभाग के अनुसार आपको 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा होगा. अगर आप तय की गई तारीख तक आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाते हैं तो आपको ₹10000 तक की रकम जुर्माने के तौर पर देनी होगी. इतना ही नहीं एक अप्रैल 2023 से पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा, जिसके बाद आप आर्थिक काम नहीं कर पाएंगे और आपको बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने इस काम को जल्द ही पूरा कर ले. यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन लिंकिंग से कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर जाना होगा. वहां पर हजार रुपए लेट फीस जमा करवानी होगी.
अपने पैन कार्ड को आधार से कैसे कर सकते हैं
अगर आपने भी अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करवाया है तो आप घर बैठे ही अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. यह काम करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करना होगा. अगर आप यहां पर पहली बार आ रहे हैं तो आपको अपनी आईडी को पंजीकृत करना होगा.
इसके साथ-साथ आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर पोर्टल में लॉगिन करना होगा. लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी में आपका PAN No. होना जरूरी है. इसके बाद आपके पैन को आधार से लिंक करने के लिए एक पॉप-अप विंडो भी खुलेगी. लिंक करने के लिए आपको मेनू बार पर प्रोफाइल सेटिंग एक्सेस करने की आवश्यकता होगी. यहां पर आपको होम पेज पर एक ‘लिंक आधार’ ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप पैन नंबर आधार नंबर और अपने आधार कार्ड में उल्लिखित नाम दर्ज कर सकते हैं. इस प्रक्रिया की सहायता से आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा सकते हैं.