RuPay से होगी सब जगह पेमेंट, एनपीसीआई का Visa-Master को टक्कर देने है प्लान
नई दिल्ली :- आज के युग में Cash Payment की बजाए Digital Payment को अधिक महत्व दिया जाता है. सभी दुकान और अन्य जगहों पर RuPay Debit Card से भुगतान करना काफी सरल होता जा रहा है. इसकी लोकप्रियता और एक्सेप्टेंस लोगों में तेजी से बढ़ रही है. भारत के अलावा विदेशों में भी कुछ जगह पर इससे पेमेंट की जा सकती है लेकिन अब इसमें और भी चीजें जोड़ी जा रही है जिससे कि यह दुनिया के अनेक देशों में लोगों को भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर सकेगा.
रुपे डेबिट कार्ड को और अधिक मजबूत बनाने की योजना पर चल रहा काम
जानकारी के मुताबिक, रुपे डेबिट कार्ड को ऑपरेट करने वाली सरकारी कंपनी National Payments Corporation (NPCI) द्वारा इसे और अधिक मजबूत बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके लिए वह कई देशों में आए टाई- अप्स करने की योजना बना रही है.
बता दें कि वर्तमान समय में कुछ देशों की Point Of Sale (POS) मशीनों पर रुपे कार्ड से भुगतान करना काफी सरल है. जैसे जापान की डाइनर्स क्लब और जेसीबी तथा चीन की पल्स और यूनियन, अमेरिका की डिस्कवर जैसी कंपनियों की पीओएस मशीन RuPay को सपोर्ट करती हैं. इसीलिए मशीनों के द्वारा भुगतान करना काफी सरल है.
वीजा और मास्टर कार्ड की तानाशाही को तोड़ने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक ईटी द्वारा खबर जारी की गई है कि NPCI लंबे समय से वीजा और MasterCard की तानाशाही को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए रुपे कार्ड को ग्लोबल लेवल पर वीजा और मास्टर कार्ड का Competitor बनाने के लिए एनपीसीआई इस को मजबूत बनाने के लिए इस पर लगातार मेहनत कर रही है ताकि मास्टर कार्ड और वीजा कंपनी के कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोग रुपे कार्ड को उनकी जगह इस्तेमाल कर सके.
इंटरनेशनल सर्विस की ऐसे हुई शुरुआत
बता दें कि एनपीसीआई द्वारा सबसे पहले मार्च 2012 में डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ टाई-अप किया गया था. इसके बाद रुपे द्वारा लगातार अपने नेटवर्क को बढ़ाने की योजना पर काम किया गया. इससे भारतीय लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपे कार्ड से भुगतान करने की सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ था. साल 2019 में JCB Global India और जेसीबी कार्ड के साथ मिलकर इसने अपने नेटवर्क का फैलाव करना शुरू कर दिया था.