Finance

Paytm New Update: Paytm लाया धांसू फीचर, पेमेंट फेल का झंझट खत्म, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर पाएंगे पेमेंट

टेक डेस्क :- जब से UPI Payment शुरू हुआ है तब से लोग Cash का इस्तेमाल कम कर रहे हैं. ज्यादातर लोग अपना पेमेंट यूपीआई या Credit Card से कर रहे हैं. लेकिन काफी बार ऐसा होता था कि कस्टमर द्वारा किया गया यूपीआई पेमेंट Fail हो जाता है. परंतु अब पेटीएम के मालिक व्यापारियों के लिए (Paytm New Update) पेटीएम यूपीआई सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट लेकर आए हैं, जिससे यूपीआई भुगतान कभी विफल नहीं होगा. यूपीआई लाइट और अब पेटीएम यूपीआई एसडीके के साथ कंपनी अब उपभोक्ताओं और व्यापारियों के फेल प्रूफ यूपीआई भुगतान के अपने दो तरफा इकोसिस्टम की पेशकश कर रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अब से तुरंत होगा पेमेंट

पेटीएम बाजार में सबसे हल्का एसडीके है, इसीलिए पेटीएम यह सुनिश्चित करता है कि मर्चेंट का आकार छोटा बना रहे. वहीं प्रतिस्पर्धियों के आकार का लगभग आधा होने के कारण पेटीएम यूपीआई एसडीके उद्योग में सबसे छोटा है, फिर भी यह यूपीआई की सभी शक्तिशाली विशेषताओं में भरपूर है.

यूपीआई से जुड़े बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड

पेटीएम यूपीआई एसडीके के साथ बिना किसी बाहरी पुनर्निर्देशन के भुगतान पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गए हैं. कंपनियों के मुताबिक व्यापारियों के लिए यह एक बहुत बड़ा फायदा होगा, क्योंकि यूपीआई द्वारा किया गया भुगतान बहुत जल्द हो जाता है और इसके द्वारा किया हुआ भुगतान अब से कभी विफल नहीं होगा. पेटीएम यूपीआई एसडीके वर्तमान में यूपीआई से जुड़े Bank खाते और रुपए क्रेडिट कार्ड से भुगतान का समर्थन भी करता है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button