Finance

PF Balance Check: ये है PF बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका, इस प्रकार करे चेक

नई दिल्ली :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अलग-अलग उद्योगों में कर्मचारियों के लिए भारत का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है. बता दे कि इसके जरिए भारत में कर्मचारियों के भविष्य निधि का प्रबंध किया जाता है. यह योजना एक बचत उपकरण के रूप में काम कर रही है, इसमें नियुक्ता और कर्मचारी दोनों Saving में समान रूप से योगदान देते हैं. इसका इस्तेमाल सेवानिवृत्ति के समय या नौकरी बदलते समय किया जा सकता है. कर्मचारी के भविष्य के लिए इस योजना का विशेष महत्व होता है.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारत की एक राज्य प्रोत्साहित अनिवार्य अंशदायी Pension और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन है. इसीलिए हर व्यक्ति को इसके बारे में जरूरी जानकारी अवश्य रखनी चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दोनों तरीकों से कर सकते हैं Check

इसके सदस्यों को एक ऑनलाइन EPF पासबुक दी जाती है. इस पासबुक में कर्मचारियों के पीएफ खाते में भुगतान की गई कुल राशि के साथ-साथ किस पार्टी ने कितना भुगतान किया है. इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है. इसके जरिए आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके इपीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस है. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं. पीएफ अकाउंट में हर महीने बैलेंस ट्रांसफर किया जाता है. यह पैसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय या फिर कंपनी बदलने के दौरान मिलते हैं.

इस प्रकार करें बैलेंस चेक

आप इस खाते का बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन और Offline दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आप अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच करने के लिए SMS, मिसकॉल, EPFO App, उमंग ऐप या ईपीएफओ पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. वहीं आज की इस खबर में हम आपको एक आसान सा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप मिस Call करके भी अपने Account का बैलेंस पता कर सकते हैं. यूएएन साइट पर नामांकित उपयोगकर्ता अपने रजिस्टर नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस कॉल करके अपने ईपीएफओ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. दो रिंग जाने के बाद तुरंत आपकी कॉल समाप्त हो जाएगी. यह एक निशुल्क सेवा है, इसके बाद SMS के जरिए आपको अपने खाते के बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी कि हाल ही में आपके खाते में किसने कितना योगदान दिया है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button